Blog

रायगढ़ तहसील न्यायालय और अधिवक्ता संघ के बीच…. नहीं बनी बात….बढ़ सकती है…तकरार…!पढ़ें पार्ट 1, पार्ट 2,न्यूज़ मिर्ची-24 में

रायगढ़ तहसील न्यायालय और अधिवक्ता संघ के बीच…. नहीं बनी बात….बढ़ सकती है…तकरार…!पढ़ें पार्ट 1, पार्ट 2,न्यूज़ मिर्ची-24 में

समिति के लिए चुने गए तीन जिम्मेदार सदस्यों में वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष कुमार नन्दे,अशोक पटनायक और विजय सराफ के नाम शामिल है।

(पार्ट,1)रायगढ़।विगत दिनों रायगढ़ तहसील के तहसीलदार उनके मातहत कर्मचारियों के साथ अधिवक्ता के साथ हुई धक्का मुक्की और अभद्र व्यवहार का मामला अब गरमाने लगा है।अधिवक्ता जितेंद्र शर्मा व तहसीलदार सुनील अग्रवाल के बीच किसी प्रकरण के सुनवाई के दौरान हाथापाई की नौबत आ गयी थी जिसे अधिवक्ता संघ ने सरहाथों लेते हुए तहसील कार्यालय का घेराव कर दिया और नायब तहसीलदार सहित तहसील कर्मचारियों के साथ अधिवक्ताओं ने मारपीट कर दी वही दोनों ओर से विवाद बढ़ गया।सरकारी कर्मचारी संगठनों ने आपात बैठक कर कार्यालय बन्द कर चक्रधर नगर थाना पहुंच कर तीन वकीलों सहित अन्य के खिलाफ संगीन धाराओं सहित एस्ट्रोसिटी के तहत मामला पंजीबद्ध करवा दी।वकीलों द्वारा भी थाने का घेराव कर तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्घ करने पहुंचे।मामले को बढ़ता देख वकीलों का आवेदन लेकर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात पुलिस द्वारा कही गयी थीइधर शनिवार को छुट्टी होने के बावजूद अधिवक्ता संघ ने बाररूम में आपात बैठक कर प्रेसवार्ता किया तो अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने भी तहसील कार्यालय में बैठक आयोजित कर एफआईआर के बावजूद वकीलों की गिरफ्तारी नही करने से नाराजगी जाहिर की और अपर कलेक्टर के चेम्बर में उंन्हे अपने लिए गये निर्णय की जानकारी दी।अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की मांग है…! एफआईआर दर्ज वकीलों की गिरफ्तारी तत्काल की जावे अन्यथा सोमवार से रायगढ़ जिले के राजस्व न्यायालय बन्द रहेंगे वही यह मामला प्रदेश स्तर पर भी ले जाया जाएगा जिसके लिए सभी कर्मचारियों ने अपनी सहमति दे दी है।
बाईट-के के लहरे
प्रांताध्यक्ष कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा छत्तीसगढ़.
________________________________
(पार्ट 2)अधिवक्ता संघ ने भी शनिवार छुट्टी के दिन बाररूम में एकत्र हो कर बैठक ली और प्रेसवार्ता कर अपना पक्ष रखा । 4 घंटे चली बैठक के बाद अधिवक्ता संघ ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 17 सदस्यों वाली संघर्ष समिति का गठन किया गया है ,ये समिति आगामी निर्णय लेगी…हमारी मांग है,कि एट्रोसिटी एक्ट के तहत अधिवक्ताओं के खिलाफ जो एफआईआर किया गया है उसे तत्काल वापस लिया जावे।तहसीलदार, क्लर्क और जो भी बाबू 5 साल से ज्यादा समय तक एक ही तहसील में पदस्थ हैं उन्हे रायगढ़ जिले से अन्यत्र जिले में ट्रांसफर किया जाए।मांगे पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध तरीकें से आंदोलन करेगा अधिवक्ता संघ औऱ धरना देंगे। वही भूख हड़ताल करने की चेतावनी भी अधिवक्ता संघ ने दी है।कहा हम टकराव नहीं चाहते..प्रेस वार्ता के दौरान श्री नन्दे ने यह भी बताया कि हमारे प्रतिनिधि मंडल को अपर कलेक्टर कुरुवंशी ने 5 बजे बुलाया है। हम उनसे चर्चा करने के बाद अपनी इन मांगों का लिखित ज्ञापन उन्हें सौपेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। लेकिन एक बात स्पष्ट है कि जिले भर के अधिवक्ताओं के विरुद्ध कहीं भी दबाव या अन्याय पूर्ण आचरण पेश किया गया तो उसके खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करेंगे..!वही बीते शनिवार शाम अपर कलेक्टर कुरुवंशी से मिलने गए दोनों पक्ष,अधिवक्ताओं और तहसील कर्मियों में नही बनी बात,सूत्रों के अनुसार देर रात नामजद आरोपित वकीलों के घर पुलिस ने दी दबिश,आरोपी बनाये गए 3 वकील फरार मिले,बताया जा है सभी का मोबाइल स्विच ऑफ है..देर रात हुई उक्त कार्यवाही के बाद दोनों पक्ष में बढ़ सकता है तनाव.

Bite:- सुभाष कुमार नन्दे वरिष्ठ अधिवक्ता व सदस्य संघर्ष समिति रायगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!