Blog
ब्रेकिंग:खरसिया आबकारी विभाग ने अवैध महुआ शराब पर की कार्यवाही….मौके से इतना जप्ती…और दिखाया इतना लीटर…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
खरसिया आबकारी विभाग ने अवैध महुआ शराब पर की कार्यवाही
ग्राम बड़े डूमरपाली में आरोपिया महिला से कई लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त



आबकारी विभाग ने की 4.50 लीटर प्रकरण बनाकर की कार्यवाही
खरसिया . आज 14 फ़रवरी को ग्राम बड़े डूमरपाली में आबकारी विभाग खरसिया ने अवैध महुआ शराब बिक्री की सुचना पर रेड कार्यवाही किया, जहाँ रोहणी डनसेना महिला को अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ पकड़ा गया, जिसके कब्जे से आबकारी विभाग के बताये अनुसार लगभग 4.50 लीटर शराब जप्त किया गया है. जिस पर धारा 34 (1) क के तहत कार्यवाही किया गया.
मौके पर जप्त ज्यादा शराब को कम बनाने का आबकारी विभाग पर लग रहे आरोप
वही पुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आबकारी विभाग ने मौके से लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की, जो आबकारी विभाग खरसिया आते – आते कम हो गया.




