CG:अब ट्रेन में वेटिंग सीट की समस्या होगी खत्म…. खासकर इन ट्रेनों के लिए रेलवे ने किए ये इंतज़ाम….आगे पढ़ें आप का अपना news mirchi 🌶️-24
CG:अब ट्रेन में वेटिंग सीट की समस्या होगी खत्म…. खासकर इन ट्रेनों के लिए रेलवे ने किए ये इंतज़ाम….आगे पढ़ें आप का अपना news mirchi 🌶️-24
रायगढ़। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।विवरण इस प्रकार है –
गाड़ी संख्या 22647/22648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से दिनांक 23 एवं 26 फरवरी 2022 को तथा कोचुवेली से दिनांक 28 फरवरी एवं 03 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 02,09 व 16 मार्च 2022 को तथा ऊधमपुर से 03,10 व 17 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी ।
गाड़ी संख्या 18213/18214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 06 व 13 मार्च 2022 को तथा अजमेर से 07 व 14 मार्च 2022 को उपलब्ध रहेगी।




