पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद वीर जवानों की शहादत को याद कर कारगिल चौक में पुष्पांजलि अर्पित की भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने….!
पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद वीर जवानों की शहादत को याद कर कारगिल चौक में पुष्पांजलि अर्पित की भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने….!


पुलवामा हमले की बरसी पर शहीद वीर जवानों की शहादत को याद कर कारगिल चौक में पुष्पांजलि अर्पित की भाजपा नेता गौतम ने
रायगढ़।पूरा देश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है। बता दें कि 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर पुलवामा में आतंकियों ने नापाक कायराना हरकत कर दी थी। पुलवामा में CRPF की वाहनो पर किए गए आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। उन्हीं जवानों की शहादत को याद करते हुए आज भाजपा नेता गौतम अग्रवाल ने पुलवामा के शहीदों को कारगिल चौक रायगढ़ में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा-आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। बहादुर वीर जवानों के बलिदान को यह देश कभी नही भूलेगा। पुलवामा के 13 दिन बाद भारत की वायुसेना ने 26-27 फरवरी, 2019 की रात 12 मिराज विमानों से एलओसी से 80 किमी अंदर पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़ी आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 350 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर थी। घटना के 3 वर्ष बाद भी आज पुलवामा की घटना आज हमारे दिलों में ताजा है और हमेशा रहेगी। आज शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने भाजपा परिवार के गुरविंदर सिंह घई, सुरेश गोयल, रमेश छपरिया, सुभाष पाण्डेय, महेंद्र चौथा, कृष्णा केसरवानी, विजयलक्ष्मी चौहान, मनीष सोलंकी, सीबू मिश्रा, कमल शर्मा, अयूब अली,पल्लू बेरीवाल, नितेश सोनी, सोम दादा, मुक्कू यादव, बीना चोहथा, कमल मरार, बिमल रक्तविर, अंकुर गोरख,पप्पू यादव, विनीत खेमका एवं बहुत से कार्यकर्ता, आम नागरिक, व्यापारी उपस्थित थे। सभी ने नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित कर वीर जवान अमर रहे, भारत माता की जय नारे लगाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की…!




