CG:कांग्रेसी नेता ने वायरल वीडियो में तो यहां तक कह डाला कि सत्ता हमारी है…हमारी चलेगी, हम जो बोलेंगे वही होगा….नेताजी को पुलिस कर्मियों को गाली देना पड़ा महंगा….पुलिस ने इन धाराओं में किया मामला दर्ज….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24 (((((video)))))
CG:कांग्रेसी नेता ने वायरल वीडियो में तो यहां तक कह डाला कि सत्ता हमारी है…हमारी चलेगी, हम जो बोलेंगे वही होगा….नेताजी को पुलिस कर्मियों को गाली देना पड़ा महंगा….पुलिस ने इन धाराओं में किया मामला दर्ज….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24 (((((video)))))
रायगढ़/छत्तीसगढ़ बालोद/सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस नेता ने पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां दी। इस मामले में बालोद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस का सचिव बताने वाला एक कांग्रेसी नेता अपनी लकड़ी के पकड़े जाने पर अफसरों पर भड़क पड़ा था। वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 294, 186, 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले देवरी बंगला पिनकापार क्षेत्र में पुलिस कर्मियों ने लकड़ी से भरे ट्रैक्टर को रोका। पुलिस कर्मचारी आगे की जांच कर कुछ कार्रवाई कर पाते इससे पहले ही चार पहिया वाहन में अपने आप को प्रदेश कांग्रेस का पदाधिकारी बताते हुए एक नेता पहुंचकर पुलिस कर्मचारियों पर जमकर गालियां बरसाना शुरू कर देता है। कांग्रेसी नेता ने वायरल वीडियो में तो यहां तक कह डाला कि सत्ता हमारी है, हमारी चलेगी, हम जो बोलेंगे वही होगा।




