CG:सेल्फी लेने के चक्कर में एक मजदूर पहाड़ी से करीब इतने फिट नीचे जा गिरा…बच गयी जान….ये हॉस्पिटल में भर्ती….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
CG:सेल्फी लेने के चक्कर में एक मजदूर पहाड़ी से करीब इतने फिट नीचे जा गिरा…बच गयी जान….ये हॉस्पिटल में भर्ती….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के रोप-वे में फिर हादसा हो गया है। सेल्फी लेने के चक्कर में एक मजदूर पहाड़ी से करीब 10 फीट नीचे जा गिरा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, लेकिन उससे पहले ही मंदिर प्रबंधन ने उसे अस्पताल भिजवा दिया। वहां उसकी हालत गंभीर देख राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।जानकारी के मुताबिक, मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इस दौरान रोप-वे में कार्यरत एक मजदूर बधियाटोला निवासी नितेश भी वहां काम रहा था। बताया जा रहा है कि ऊपर मंदिर स्थित टर्मिनल के प्लेटफार्म पर सेल्फी लेने लगा। इसी दौरान अचानक से पहाड़ी से नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि वह वहीं अटक गया, इसके चलते उसकी जान बच गई।




