Blog

बड़ी खबर:अब CRPF जवानों से घिरे नजर आएंगे ये कवि….गृह मंत्रालय ने दी सुरक्षा….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

बड़ी खबर:अब CRPF जवानों से घिरे नजर आएंगे यह कवि….गृह मंत्रालय ने दी ये सुरक्षा….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

(Aaa)रायगढ़।आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे कवि कुमार विश्वास को गृह मंत्रालय ने Y कैटेगरी सुरक्षा दी है। मिली सूचना के अनुसार अब कुमार विश्वास सीआरपीएफ के जवानों से घिरे नजर आएँगे।

बड़ी खबर : अब CRPF जवानों से घिरे रहेंगे कुमार विश्वास, गृह मंत्रालय ने दी Y कैटेगरी सुरक्षा

सूत्रों के मुताबिक IB (Intelligence Bureau) की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने यह निर्णय लिया है। Agency से मिली जानकारी के अनुसार, कुमार कवि विश्वास के हालही में दिए बयान के बाद उन्हें सशस्त्र सुरक्षा दी जा सकती है।
बता दें कवि कुमार विश्वास ने पंजाब चुनाव से ठीक पहले AAP (आम आदमी पार्टी) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई दावे किये थे। जिससे सियासी गलियारों में तहलका मच गया है। दरअसल, कुमार विश्वास ने कहा था इन आरोपों के बाद अब उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई है। इसके साथ ही कुमार विश्वास ने कहा कि जो फोन कर रहे हैं, वॉट्सऐप पर धमकियां दे रहे हैं, वो इस बात को समझ लें कि मैं धमकियों से डरने वाला नहीं हूं….!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!