प्रदेश की 4 बड़ी खबरें…देखें न्यूज़ मिर्ची 24
रायपुर कांग्रेस
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम आज शास्त्री बाजार सब्जी मार्केट सब्जियां खरीदने जाएंगे।
मरकाम ग्राहकों और दुकानदारों से सब्जियों की बढ़ती महंगाई को लेकर करेंगे चर्चा…
और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरेंगे…देश में बेतहाशा बढ़ते सब्ज़ियों के भाव के विरोध में छतीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस केंद्र सरकार का व्यंग्यात्मक तरीक़े से एक अभियान चला विरोध प्रदर्शन करेगी ..
रायपुर ब्रेकिंग
प्रदेश भर में बदलने लगा है मौसम का मिज़ाज
लगातार आ रही तापमान में गिरावट
बीते दो दिन में राजधानी रायपुर के न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट
दक्षिण छत्तीसगढ़ में ठंड ने दी दस्तक
मध्य छत्तीसगढ़ में अगले सप्ताह से बढ़ेगी ठंड
रायपुर ब्रेकिंग
राष्ट्रीय अजजा आयोग के अध्यक्ष हर्ष चौहान आज रायपुर में
22 से 25 चार दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं छत्तीसगढ़
शाम 7.45 को आएंगे रायपुर
अजजा जनप्रतिनिधियों की लेंगे बैठक
राजनांदगांव ब्रेकिंग
आईटीबीपी और सीएएफ के 21 जवानो की तबियत बिगड़ी।
अभी और 5 जवान पीड़ित कुल 26 जवान।
फूड पाइजनिग के हुए शिकार ।
सभी जवानों का खैरागढ़ सिविल अस्पताल में चल रहा उपचार.
गातापार थाना के मलैदा बेस कैम्प का मामला।
जिले के मलैदा कैम्प में ITBP व सीएफ के जवान फुड पायजनिंग से हुए पीड़ित !
26 जवान हुए पीड़ित ! खैरागढ़ स्थित अस्पताल में चल रहा इलाज ! सभी खतरे से बाहर !
उदय मिश्रा, राजनांदगांव।




