अपडेट:गजानंद पुरम कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर बना खतरा~कॉलोनी वासियों ने दिया ज्ञापन!

रायगढ़ शहर और जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें…98279-50350

रायगढ़/गजानंद पुरम कॉलोनी की बाउंड्री वॉल से लगे ट्रांसफॉर्मर से फिर खतरा पैदा हो गया है।विगत दिनों पहले दीवार से सटे इस ट्रांसफॉर्मर में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने बिजली विभाग से शिकायत की थी। लेकिन अब तक इस मामले में किसी भी अधिकारी द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ट्रांसफॉर्मर की स्थिति अब भी बेहद खराब है,और किसी भी वक्त दोबारा आग लग सकती है। इससे आस-पास के घरों और लोगों की जान-माल को बड़ा खतरा बना हुआ है।

✋ निवासियों ने जताई नाराजगी
आज कॉलोनीवासियों ने एकत्र होकर इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सीएसईबी यांत्रिक विभाग में ज्ञापन दिया।और कहा कि ट्रांसफार्मर को शिफ्टिंग जल्द नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

😠 लोगों का आरोप:प्रशासन सो रहा है
स्थानीय निवासियों का कहना है-कि शिकायतें देने के बावजूद कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ऐसे में लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।एक कांग्रेस के नेता ने न्यूज़ मिर्ची 24 संपादक से कहां
आग लगने के बाद भी जिम्मेदार विभाग घटनास्थल तक नहीं पहुंचा। हमें डर है कि अगली बार हादसा और बड़ा हो सकता है।” तब नींद से जागेंगे कुंभकरण अधिकारी….
🚨कॉलोनीवासियों की मांग
ट्रांसफॉर्मर को दीवार से हटाकर
सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करना
नियमित निरीक्षण और मेंटेनेंस
🛑 अगर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र विरोध की चेतावनी
कॉलोनी के लोगों ने साफ कहा है कि यदि विभाग समय पर कार्रवाई नहीं करता तो वे बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
📌 फिलहाल कॉलोनी में डर और असुरक्षा का माहौल है-और लोग प्रशासन और बिजली विभाग की ओर उम्मीद से देख रहे हैं।













