श्री रुपानाधाम स्टील में दो दर्जन से भी अधिक युवको ने घुसकर किया मारपीट व तोड़फोड़.गार्ड से की लूटपाट.. गार्ड को जान से मारने का किया प्रयास.. … सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुए युवक.. सराईपाली प्लांट में भय का वातावरण…
श्री रुपानाधाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड सराईपाली में आज सुबह साढ़े नौ बजे दो दर्जन से अधिक युवक मुख्य द्वार से लाठी डंडो से लैस बलात प्लांट में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की सुरक्षाकर्मी के साथ लूटपाट करते हुए उसे जान से मारने की कोशिश भी की .. सुरक्षाकर्मियो के समझाए जाने पर भी युवको ने भारी हंगामा मचाया.. इनके इस कृत्य के सबब का पता नहीं चल पाया है..

लिहाजा सीसीटीवी में कैद युवको की शिनाख्त ग्राम जमडबरी ग्रामपंचायत के संतोष चौहान. सोनू चौहान. सुधीर मालाकार नारायण राठिया. विनोद व अन्य के रूप में हुई है.. रुपानाधाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड के सुरक्षा अधिकारी ने इन सभी के खिलाफ पूंजीपथरा थाने में नामजद शिकायत की है पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते जांच की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है…. समूचे रुपानाधाम स्टील प्राइवेट लिमिटेड में भय का वातावरण व्याप्त है….




