छत्तीसगढ़

नगर में प्रख्यात अग्रसमाज द्वारा आयोजित अग्र महाकुंभ श्री अग्रसेन जयंती का आगाज आजअग्रोहा भवन में महाराजा श्री अग्रसेन जी की भव्य आरती के साथ पुष्पहार और क्रिकेट प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ

रायगढ़।नगर में चर्चा का विषय रहने वाला श्री अग्रसेन जयंती समाहरोह का आज 2 अक्टूबर को शानदार आगाज हो रहा है। अग्रसमाज द्वारा आयोजित श्री अग्रसेन जयंती में सुबह 9 बजे अग्रोहा भवन में स्थापित महाराजा श्री अग्रसेन जी की मंदिर में भव्य आरती होगी । यह आरती समाज के वरिष्ठजनों द्वारा की जाएगी इसके साथ ही श्री अग्रसेन जी के जयघोष के साथ जयंती समाहरोह की प्रथम प्रतियोगिता पुष्पहार का आयोजन होगा। पुष्पहार प्रतियोगिता में समाज की प्रतिभाओं द्वारा रंग बिरंगे फूलों से सुंदर-सुंदर हार (माला) का बनाया जायेगा। जिसे महाराजा श्री अग्रसेन की प्रतिमा में पहनाया जाता है।

इसके पश्चात नटवर स्कूल प्रांगण में सुबह 11 बजे समाज के वरिष्ठजनों के सम्मान के साथ उनके करकमलों द्वारा जयंती का मुख्याकर्षण क्रिकेट टूर्नमेंट का शुभारंभ होगा। इसवर्ष जयंती को सफल बनाने के लिए समाज ने पूर्व सभापति सुरेश गोयल और समाजसेवी अनूप रतेरिया को संयोजक और अध्यक्ष के रूप में चुना है। जिनके सफल मार्गदर्शन में यह 6 दिवसीय जयंती संपन्न होगी।
आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रकाश निगानिया ने बताया कि जयंती शुभारंभ का दिन विशेष होता है। सुबह अग्रोहा भवन में बड़ी सांख्य में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं और युवा उपस्थित रहते है पूरे पारिवारिक माहौल में एकजुटता के संदेश के साथ कार्यक्रम का श्री गणेश होता है। आयोजन समिति के संयोजक सुरेश गोयल,अध्यक्ष अनूप रतेरिया और आयोजन समिति सर्वाधिकार समिति के सदस्यों वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), बजरंग महमिया, बजरंग अग्रवाल (लेन्ध्रा), सुशील रामदास अग्रवाल, संजय अग्रवाल (एन आर), मुकेश मित्तल कलानोरिया, सागर महमिया, प्रदीप गर्ग, पुरूषोत्तम अग्रवाल ( संजीवनी), अनूप बंसल, संतोष अग्रवाल (साकेत होटल), गोपाल अग्रवाल (पंचायती धर्मशाला), नटवर रतेरिया, नवनीत जगतरामका, राजकुमार अग्रवाल (चंद्रपुर), अजय अग्रवाल (एम एल ए), प्रमोद अग्रवाल (डीपीएस), विकास अग्रवाल (पुष्पक), दीपक डोरा, सुभाष अग्रवाल (चिराग), प्रमोद अग्रवाल (चरक), बजरंग अग्रवाल (बीके), विजय अग्रवाल (सेलेना), बजरंग अग्रवाल (सुरजपुर वाले), सुशील मित्तल (हर्ष चैनल), विष्णु अग्रवाल (सॉल्वेंट), पूनम बैजनाथ पेड़ी, सुरेश बट्टिमार, शिव तायल, भाई महावीर अग्रवाल, अनिल गर्ग, अशोक अग्रवाल (गेरवानी) सुनील मोदी (लिबास), विकास केडिया,श्रीमती रेखा महमिया, श्रीमती पायल विकास अग्रवाल, श्रीमती चंपा अग्रवाल, श्रीमती आशी बेरीवाल ने नगर में निवासरथ सभी अग्रबंधुओं को अधिक से अधिक शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!