Blog

धारा 144 लागू : लखीमपुर हिंसा: किसान, पत्रकार, BJP कार्यकर्ता समेत इन 8 लोगों की हुई मौत, केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ केस दर्ज

(Aaa)लखीमपुर। यूपी के तिकुनिया इलाके में किसानों के साथ हुई हिंसक झड़प में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में किसान, पत्रकार, BJP कार्यकर्ता शामिल है। मृतकों की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। वहीं इस मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुए हिंसक झड़प के बाद से माहौल गरमाया हुआ है। जिला प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू किया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। हिंसक झड़प को लेकर किसान नेताओं ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाड़ी चढ़ाई, जिससे चार किसानों की मौत हो गई, साथ ही कई किसान घायल हुए हैं।

झड़प में इनकी हुई मौत
रमन कश्यप ( स्थानीय पत्रकार)
दलजीत सिंह (32) पुत्र हरजीत सिंह- नापपारा, बहराइच (किसान)
गुरविंदर सिंह (20) पुत्र सत्यवीर सिंह- नानपारा, बहराइच (किसान)
लवप्रीत सिंह (20) पुत्र सतनाम सिंह- चौखडा फार्म मझगईं (किसान)
छत्र सिंह पुत्र अज्ञात (किसान)
शुभम मिश्र पुत्र विजय कुमार मिश्र, शिवपुरी (बीजेपी नेता)
हरिओम मिश्र पुत्र परसेहरा, फरधान (अजय मिश्रा का ड्राइवर)
श्यामसुंदर पुत्र बालक राम सिंघहा, कलां सिंगाही (बीजेपी कार्यकर्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!