छत्तीसगढ़तमनार

स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण में लाखों के घोटाले का अंदेशा….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24 (((((video)))))

🔻स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण में लाखों के घोटाले का अंदेशा,ग्राम पंचायत लालपुर में
मिलुपारा का 🔻

रायगढ़।जिले के जनपद पंचायत तमनार के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लालपुर में शौचालय निर्माण का घोटाला होने का गांव वाले अंदेशा लगा रहे हैं जैसे कि आप जानते हैं माननीय देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त भारत का योजना बना रहे हैं और इधर ज्यादा तर ग्राम पंचायत में इसके भ्रष्टाचार भी बहुत जोरो से किया जा रहा है और इसकी परत दर परत अब खुलने लगी है बताया जा रहा है कि शौचालय का ज्यादातर मामले शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है जहां कहीं इसकी शुरुआत भी हुई तो महज कागजी खानापूर्ति पर सिमट के रह गई है या फिर अगर किसी ग्रामीण के घर ईट सीमेंट दिया गया तो किसी को टॉयलेट सीट और आरवेस्टर भर दिया गया है जो आधा अधूरा ही दिया गया!

वही ग्राम पंचायत लालपुर के कुछ ग्रामीणों से हमने मुलाकात की तो बताया गया कि अगर आप घर में शौचालय निर्माण नहीं करते हो तो आपको राशन कार्ड से वंचित कर दिया जाएगा राशन नहीं दिया जाएगा ऐसे में गांव वालों ने राशन कार्ड से नाम कटने के डर से किसी ने उधार लिया तो किसी ने घर की बकरी ,को बेच कर और ग्रामीण तो अपने खेतों तक को गिरवी रख दिया गया और और शौचालय निर्माण करवाया गया औऱ जो राशि शासन के द्वारा मिलने वाली थी वह राशि आज तक नही मिलपाया जब शौचालय निर्माण हो रहा था तो ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव व जनपद के अधिकारी भी निरीक्षण करने आए हुए थे वही गांव वालों शौचालय निर्माण में जो खर्च हुआ है उनको सरपंच सचिव से कई बार पैसों की मांग कर चुके हैं लेकिन गोलमोल जवाब देकर वापस कर दिया जाता है ऐसे गांव वालों कर्ज डूबते नजर आ रहे हैं! अब देखा ना यहां की प्रशासन गांव वालों के लिए क्या करती है या फिर ऐसे ही गांव वालों को गुमनामी की जिंदगी ही मिलेग


🔻ग्रामीण सुंदरलाल लालपुर🔻

सचिव को बार-बार बोल रहे हैं शौचालय के पैसा के लिए पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जब शौचालय बनाने का टाइम मेरे को आधा बोरी सीमेंट व कु छ ईट ही मिल पाया था ।मैं खुद से गड्डा खोदाई किया हु और अपने घर से पैसा लगा कर बनाया हु न मुझे पंचायत की ओर से आरवेस्टर ,सीट कुछ भी नही मिला अब जो धन राशि शासन की ओर से मिलना है उसका बाट जोह रहा हु जो धन राशि लगाया हु वहा मिल तो जाए यही उम्मीद है पर सचिव ध्यान नही दे रहा है

💥ग्रामीण अशोक कुमार गुप्ता लालपुर 💥

मुझे कहा ही शौचालय निर्माण कराओ 12000 रुपए मिलेगा मैं अपने धन राशि से बनवाया हु पर मुझे आज तक वह धनराशि नही मिला और पंचायत की ओर सर मुझे कोई भी सामग्री नही मिला था

💥हितग्राही सुकान्ति राठिया लालपुर💥

हम लोगों को पंचायत की ओर से आधा बोरी सीमेंट आर्वेस्टर दो ना 1 सीट दिया गया और बाकी सामान ईट वगैरह हम अपने पैसों से खरीद कर लगाए हैं उसके बाद भी पंचायत से जो पैसा मिलना है वह राशि नहीं मिल पा रही है।

💥श्याम लाल चौहान ग्रामीण
लालपुर💥

मेरे को गांव पंचायत की ओर से एक नग टॉयलेट सीट दिया गया था उसके बाद बाकी सामग्री और मैं अपने घर से खरीद कर लगाया हूं और और सरपंच सचिव अब शौचालय निर्माण की राशि देने में आनाकानी कर रहे हैं जब भी कहो तो खाता में डाला गया है बोलता है गोलमोल जवाब देते हैं कभी कभी तो ऐसा लगता है क्या आप सरपंच सचिव का मिलीभगत प्रतीत होता हैं।इसी कड़ी एक और हितग्राही ग्राम लालपुर हम लोगों को पंचायत की ओर से दो नग टॉयलेट बनाने के लिए और पंचायत की ओर से आरवेस्टर ,सीट के अलावा कोई भी सामग्री पंचायत नही दिया और सचिव ,सरपंच ने साफ कह दिया कि अगर शौचालय नही बनाओगे तो राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा ।हम अपने घर की 3नग बकरी को बेचकर के शौचालय निर्माण करवाया हु।नही बनवाने से राशनकार्ड पर से नाम न कट जाए पर आज तक हो गया जो शासन से पंचायत के द्वारा जो राशि देने का कहा गया था वह अभी तक नही मिला जब भी सचिव को पूछने पर कहता है कि खाता में डलाएगा पर अभी तक नहीं मिल पा रही है राशि क्या पता सरपंच, सचिव निकल के खा गए क्या

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!