छत्तीसगढ़

अपडेट:रायगढ़ रेलवे स्टेशन के RPF थाने में तड़के चली गोली~एक ही बैच में भर्ती थे~क्या कहते हैं~अधिकारी

रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279~50350

रायगढ़। रेल्वे स्टेशन आर पीएफ थाने के अंदर एक प्रधान आरक्षक ने अपने ही मित्र प्रधान आरक्षक को 9 एमएम पिस्टल से दो गोलियां मारकर मौत के घाट उतारा!

मिली जानकारी अनुसार।
मृतक प्रधान आरक्षक पी.मिश्रा बीती रात 10 बजे किरोड़ीमल रेलवे लाइन की ड्यूटी पर गया था। ड्यूटी से सुबह करीब 4 बजे वापस RPF थाने लौटा।थाने में मौजूद उनके पुराने दोस्त और एक साथ ज्वाइनिंग करने वाले प्रधान आरक्षक कुमार सिंह लदेर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कुमार सिंह लदेर ने अपनी सर्विस 9 एमएम पिस्टल निकाली और पी. मिश्रा के सिर पर चार राउंड फायर किया।

गोली लगते ही पी.मिश्रा मौके पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा और कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।गोली की आवाज सुनकर थाने में मौजूद अन्य जवान दौड़कर RPF थाने पहुंचे! जहां जिसकी सुचना अपने बड़े अधिकारियों को दी!

खबर मिलते ही रेलवे Rrf बिलासपुर के अधिकारी  और स्थानीय पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे!आरोपी प्रधान आरक्षक कुमार सिंह लदेर को हिरासत में ले लिया। उसे पूछताछ के लिए RPF थाने में रखा गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों जवान एक ही बैच में भर्ती हुए थे और काफी घनिष्ठ मित्र थे। अचानक हुए इस विवाद की असल वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में निजी रंजिश या मानसिक तनाव की आशंका जताई जा रही है।

मामले की गहन जांच RPF कर रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। रेलवे स्टेशन परिसर में यह घटना पूरे रेलवे पुलिस बल के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पहुंचे थाने।आगे की कार्रवाई जारी!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!