Blog

पुलिस कर्मी ने शराब के झूठे केस में
फंसाने की धमकी देकर की इतने रुपए की अवैध उगाही…जानिए कहां का है पूरा मामला

रायगढ़-प्रदेश में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने डीजीपी के आदेश को कुछ पुलिसकर्मियों ने रकम उगाही का जरिया बना लिया है। अच्छी सोच और बेहतर पहल को ऐसे कर्मचारी ठेंगा दिखा रहे। अवैध शराब पकड़ने पर प्रकरण नही बनाने,फर्जी तरीके से मामला बनाने के एवज में रकम मांगने की लगातार पुलिस पर आरोप लगते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सारंगढ़ थाना क्षेत्र के गुडेली का है,जहां एक पुलिसकर्मी अर्जुन पटेल पर यह आरोप लगा है की उन्होंने फर्जी तरीके से अवैध शराब मामले में आदिवासी परिवार को फंसा देने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की। जिसके बाद मामला 10 हजार रुपये में तय हुआ। और 8 हजार रूपये लिया गया।वहींं किसी और को मामले की जानकारी देने पर अवैध शराब प्रकरण बनाकर जेल भेजने की धमकी दे दी। पूरे मामले में लगातार फोन , पुलिस का घर पर आना गांव में चर्चा का विषय बन गया। जिससे शर्मिंदा होकर आदिवासी शिव कुमार सिदार ने रात्रि में जहर का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने पीड़ित को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक कोई भी जवाबदार अधिकारी या पुलिस ने पीड़ित का बयान नही लिया है।शायद किसी को कोई सरोकार नही।हम आपको बता दें कि सारंगढ़ थाना का यह कोई पहला मामला नहीं,इससे पहले भी एक पुलिसअधिकारी के ऊपर 3 लाख रुपये लेने का आरोप लग चुका है।जिसमें अभी भी विभागीय जांच चल रही है।फिलहाल मामले में कैमरे के सामने कुछ भी कहने से पुलिस अधीक्षक ने मना कर दिया लेकिन जांच कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की बात की है।
बाईट1-प्रदीप सिदार..पीड़ित का पुत्र
बाईट 2-शिव कुमार सिदार..पीड़ित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!