छत्तीसगढ़

बडी खबर : सहारा इंडिया के कार्यकर्ता और जमाकर्ताओं का जनसैलाब 22 नवंबर को रायपुर में घेरेगा CM हाऊस …

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के “कवच जन कल्याण संस्था”और अभिकर्ताओं ने रात दिन मेहनत करके एक एक जमाकर्ता जो कि इस आंदोलन का अहम हिस्सा हैं उन्हें संगठित किया है,नतीजन सहारा इंडिया समूह के अभिकर्ताओं और जमाकर्ताओं का चौतरफा नारा गुंज रहा है –सहारा इंडिया ”पैसा वापस करो हमारा ” यह आंदोलन अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है,,सर्वविदित है कि दिनांक 22 नवम्बर को सुबह 10 बजे से रायपुर के बूढा तालाब स्थित धरना स्थल में हजारों गरीब मजदूर पीडित जमाकर्ता इकट्टा होकर अपने खून पसीने की कमाई पैसे की वापसी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगें…विनय सिंह राजपूत ने मीडिया को बताया कि पीडित जमाकर्ताओं ने ठान लिया है कि अभी नहीं तो कभी नहीं,कुछ लोग हमारे जमाकर्ताओं को गुमराह करने में लगे हुए है,लेकिन वो अपनी गलत मंशा में कामयाब नही होंगे,हम अपने इरादे पर अटल है दिनांक 22 नवंबर को जमाकर्ताओं के पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करके रहेगें,और तब तक हम चुप नहीं बैठेगें जब तक हर एक जमाकर्ता का पैसा वापस नहीं मिल जाता…कवच जन कल्याण संस्था ने जमाकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के एक एक निवेशकों का भुगतान कराने के लिए मुख्यमंत्री निवास का घेराव कार्यक्रम २२ नवम्बर को मेेेेगा सक्सेस करे ,,उन्होनेे कहा कि सहारा पीड़ित साथियो – पाने की जज्वा और खोने की हिम्मत … बुलंदी पर जाने की अगर हौसला हो तो हम टूटे तलवार और टूटे पतवार के सहारे से भी मंजिल हासिल कर सकते है।सिर्फ घर बैठे व्हाट्सएप फेशबुक पर उंगलियां चला कर चूहे के बिल तक भी नही जा सकते यदि जोश और जज्बा हो तो शेर के मांद में घुस कर उनके जबड़े में हाथ डाल कर दाँत गिन सकते है।शक्ति परीक्षण के लिये अखाड़े में उतरना होगा । आप को याद दिला दु आज की ही बात आखिरकार सरकार को किसान बिल वापस लेना पड़ा आखिर कैसे ।हम भी 22 तारीख को रायपुर के बुढा तालाब में अपनी चट्टानी एकता का परिचय दे,रायपुर की जमीन कम पड जाये इतनी जन सैलाब खड़ा कर देना है।अब संकोच ना करे अपने नजदीकी कार्यकर्ताओ को प्रेरित कर जमाकर्ताओं को प्रोत्साहित कर उनका सहयोग ले ,उनका सहयोगी बने …बस अपने हक की अँतिम लड़ाई मान कर घेराव करने 22 नवंबर को रायपुर चलें !!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!