छत्तीसगढ़ के इस जिले में जमीन खरीद-बिक्री के कारोबार में जिले की सबसे बड़ी ठगी किए जाने का मामला….पिता-पुत्र ने की इतने करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी….क्या कहते…है, अधिवक्ता,पीड़ित और एडिशनल एसपी ….पढ़ें न्यूज़ देखें वीडियो न्यूज़ 24 पर
छत्तीसगढ़ के इस जिले में जमीन खरीद-बिक्री के कारोबार ने जिले की सबसे बड़ी ठगी किए जाने का मामला….पिता-पुत्र ने की इतने करोड़ रुपयों की धोखाधड़ी….क्या कहते…है…अधिवक्ता,पीड़ित,और एडिशनल एसपी….पढ़ें न्यूज़ देखें वीडियो न्यूज़ 24 पर

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुई सिटी कोतवाली पुलिस मामले में संजीदगी से कर रही है कार्रवाही,
विजयपुर वार्ड में स्थित 14.50 एकड़ भूमि का सौदा कर करोड़ो रु की रकम डकार गया शातिर कारोबारी सुशील अग्रवाल
रायगढ़- जिले में जमीन की बढ़ती कीमतों के बीच कुछ शातिर कारोबारियों या जमीन दलालों के द्वारा जमीन खरीद-बिक्री की आड़ में ठगी और कूटरचना के कई कारनामों को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस तरह के अवैध कृत्यों के माध्यम से इस पेशे से जुड़े कुछ धूर्त किस्म के लोग बेहद कम समय में अधिक से अधिक पैसा कमाने की फिराक में लगे रहते हैं । ठगी के ऐसे ही तमाम मामलों के बीच एक ऐसी घटना प्रकाश में आई है। जिसे देख सुनकर लोग कह रहे है कि यह घटना जिले में जारी जमीन कारोबार की आड़ में की गई अब तक कि सबसे बड़ी ठगी की घटना है।
यहां शहर के अति विवादित और बेहद शातिर दिमाग के जमीन कारोबारीगण पिता सुशील अग्रवाल और पुत्र करन अग्रवाल के द्वारा क्रेता गणों से कई किश्तों में करीब डेढ़ करोड़ रु ठग लिया गया है।घटना को लेकर ads एस पी श्री लखन पटले ने बताया कि सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्टकर्ता मनीष शुक्ला पिता स्व. चन्द्रपाल शुक्ला उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नबर 29 चन्द्रनगर केलो विहार रायगढ़ के द्वारा आवेदन देकर पार्क एवेन्यू कालोनी में रहने वाले सुशील कुमार अग्रवाल तथा उसके पुत्र करन कुमार अग्रवाल पर भूमि विक्रय के नाम पर 1 करोड़ 40 लाख10हजार 120 रु की धोखाधड़ी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।पुलिस ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए रिपोर्टकर्ता की प्रमाणित शिकायत के आधार पर मामलें में एफ आई आर दर्ज कर जांच में लिया है। वही शिकायत कर्ता ने बताया कि माह दिसबर 2018 में उसके परिचित सुशील कुमार अग्रवाल अपने पुत्र करन कुमार अग्रवाल के साथ मनीष और इसके बिजनेस पार्टनर रूद्र पटेल से मिलकर उनके मालिकाना हक की जमीन ग्राम विजयपुर तहसील व जिला -रायगढ़ की खसरा नबर 56 रकबा 14.49 एकड़ की जमीन का सौदा कुल 1,40,10,120 में तय लिया था। इनके द्वारा भूमि की तय विक्रय राशि विगत 1अक्टूबर
2020 तक देने को कहा गया था।
सौदा तय होने पर सुशील कुमार
अग्रवाल ने जमीन की ओरिजनल ऋण पुस्तिका प्रार्थी को दे दी थी और उसके द्वारा बोला गया था कि शेष रूपये मिलने पर वो जमीन की रजिस्ट्री करा देगा । तब अपने बिजनेस पार्टनर रूद्र पटेल के साथ प्रार्थी ने विगत 21 दिसंबर 2018 से विगत 16 सितंबर 2020 के बीच सुशील कुमार अग्रवाल के खाते में कुल 1,40,10,120 रूपए जमा करा दिये। इसके बाद जब सुशील अग्रवाल को रजिस्ट्री के लिये संपर्क किया गया तो आरोपित पिता- पुत्र कोई न कोई बहाना बनाकर जमीन की रजिस्ट्री को टालने लगे।इधर लगातार बोलने पर सुशील ने आखिरी में 3 माह का अतिरिक्त समय मांगा । इसके बाद जनवरी 2021 में सुशील कुमार अग्रवाल और उसके बेटे ने कहा कि वे उस भूमि को विक्रय नहीं करना चाहते हैं। तब प्रार्थी उन्हें रूपये लौटाने के लिये बोला,तो वे रूपये खर्च कर देना और रकम वापस करने में असमर्थता जाहिर करते हुए उन्हें प्रस्ताव दिये कि वे उनके फर्म पर पार्टनर बनकर इन्वेस्ट करने पर 96,76,422 रूपये लौटा देगा और शेष रकम को भी उसी फर्म में जमा करा देगा। इसके साथ ही वे अपनी विजयपुर की जमीन को भी फर्म के नाम पर रजिस्ट्री करा देंगे । रोज नए बहाने के बाद जमीन की रजिस्ट्री पक्ष में नहीं होता देख प्रार्थी उनके प्रस्ताव पर राजी हो गया। जिसके बाद गत 5 जनवरी को शिकायतकर्ता को जानकारी हुई कि सुशील कुमार अग्रवाल ने विजयपुर की जमीन की ऋण पुस्तिका गुम हो जाने की झूठा जानकारी देकर फर्जी आवेदन और शपथ पत्र देकर दूसरी ऋण पुस्तिका राजस्व अधिकारियों को धोखे में रखकर प्राप्त कर लिया है। यहीं नही उसके द्वारा प्रार्थी से धोखाधड़ी कर उस भूमि को अन्य लोगों को बेच भी दिया गया है। अंततः शिकायतकर्ता मनीष शुक़्ला को ठगे जाने का एहसास हुआ तब उसने पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की। जिसके बाद प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपित सुशील कुमार अग्रवाल एवं करन कुमार अग्रवाल के विरूद्ध सिटी कोतवाली पुलिस ने *अप. क्र. 227/2022 धारा 420, 34 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।* ads sp श्री पटले ने बताया कि खबर है एफ आई आर दर्ज होने के बाद आरोपित पिता-पुत्र फरार हो गए है पुलिस ने उनकी तलाशी तेज कर दी है जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
विजुवल:- 1 सिटी कोतवाली
2 sp आफिस
3 विजयपुर की विवादित भूमि
Bite:- 1 ads एस पी लखन पटले
2 शिकायत कर्ता मनीष शुक्ला
3 आशीष मिश्रा अधिवक्ता रायगढ़ छ ग




