रायगढ़… शालेय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में आंजनेय पांडेय का चयन हों गया है आंजनेय के अलावा अर्पित अग्रवाल और अनुराग नारायण सिंह का भी नाम शामिल है… बिलासपुर संभाग की टीम 23 सितंबर को डोंगरगढ़ रवाना होगी…सभी तरफ शालेय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हों रहा है इसी श्रृंखला में बिलासपुर संभाग की टीम की घोषणा हों गई है इसमें आठ खिलाडी बिलासपुर पांच खिलाडी कोरबा से तो तीन खिलाडी का रायगढ़ से चयन हुआ है… आंजनेय पांडेय.. अर्पित अग्रवाल अनुराग नारायण सिंह का चयन इस टीम में हुआ है…!


आंजनेय गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के खिलाडी है. और ट्विंकल स्टार इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र है.. उनकी इस सफलता पर जफ़र उल्लाह सिद्द्की अभिषेक निक्की और संजय शुक्ला का ट्विंकल स्टार स्कूल की संचालिका विभा कुमार प्रिंसिपल नीतू झा. गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी के संचालक va उनके कोच द्वय महेश दधिची और चंद्रेश यादव में उनके बधाई दी है और अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये दी है




