1 दिन में रायगढ़ के बिजली विभाग द्वारा इतने उपभोक्ताओं से वसूले इतने लाख रुपए….ये टीम में यह है….शामिल…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
1 दिन में रायगढ़ के बिजली विभाग द्वारा इतने उपभोक्ताओं से वसूले इतने लाख रुपए….इस टीम में यह है….शामिल…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़। लगातार बिजली बिल
का बकाया राशि में वृद्धि हो रही है जिसका सीधा प्रभाव बिजली विभाग के राजस्व पर पडऩे के कारण रायगढ़ विद्युत विभाग में बढ़ते बकाया राशि की वृद्धि को रोकने के लिए रायगढ़ संभाग-एक एवं दो में राजस्व बकाया वसूलने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत कर दी गई है

इसी कड़ी में विद्युत विभाग के 8 टीम ने रायगढ़ शहर, जोन-एक व दो में राजस्व
बकाया राशि वसूली के लिए बनाए गए विशेष जांच दल द्वारा उन बकायादारों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की गई जिन्होंने पिछले लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं किया था। इस दरमियान 20 हजार से अधिक राशि के कुल 331 उपभोक्ताओं का कनेक्शन चेकिंग किया गया। जांच दल द्वारा 257 बकायादारों के विरूद्ध 88.15 लाख बकायादारों का लाईन विच्छेद किया गया, विच्छेदन के दौरान 92 उपभोक्ताओं द्वारा 12.23 लाख का भुगतान प्राप्त किया गया। मुय रूप से टी. जी. कोसरिया चक्रधर नगर, राशि 76333 , पी. सी. कोरी अतरमुड़ा, राशि 78245, मदन मोहन कॉलोनी, बोईरदादर, श्रीमती सुकान्ती चौहान जेलपारा राशि 55385, संदीप कुमार चौहान बड़े अतरमुड़ा, राशि 54657/लक्ष्मण महिलाने जेलपारा, राशि 53733, विदुला संजय तामस्कर बोईरदादर राशि 53430, विदुला संजय
तामस्कर बोईरदादर राशि 50913,
जमुना वैष्णव कोतरा रोड राशि
111466, इब्राहिम अली जेल परिसर
कांप्लेक्स राशि 55978,श्रीमती एफ . एल. सिंह कालिंदी कुंज राशि 47631, रणविजय सिंह, बोईरदादर चौक, राशि 47631, अनुपम कुमार मिश्रा, दीनदयालपुरम कॉलोनी, राशि
47631, किशोर कुमार सुखेजा बोईरदादर चौक, राशि 47631,भैया लाल चौहान बोईरदादर चौक, राशि 4763, खुशी लाल जेल पारा राशि 37561, मुन्ना कुमार सिंह, अतरमुड़ा राशि 36541, यशवंत फुलेकर, जेल पारा राशि 35971, श्याम लाल यादव बोईरदादर राशि 32681 का लाईन विच्छेदन किया गया है एवं 7 उपभोक्ताओं का धारा 138 के तहत प्रकरण बनाया गया।कटे हुए कनेक्शनों का पूर्ण भुगतान एवं लाईन काटने-जोडऩे के प्रभार का भुगतान के उपरान्त ही लाईन जोड़ी जाएगी। विशेष जांच अभियान एवं विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।जांच दल में एस. के. साहू कार्यपालन यंत्री रायगढ़ संभाग-एक, गुंजन शर्मा कार्यपालन यंत्री संभाग-दो सहायक यंत्री दल एल. के. साहू, नरेन्द्र नायक, सतीश ठाकुर कनिष्ठ यंत्री दल मदन लाल नायक, सुरेश कुमार गुप्ता,शैलेन्द्र दुबे, महेश्वर पटेल, कु. पूजा टोपनो, मधु ठाकुर, खिलेन्द्र पटेल एवं लाईन कर्मचारी शामिल थे…!




