Blog

दुआ की फूंक को भी थूक बताकर लोग अपनी राजनीति कर रहे हैं….शाहरुख खान के समर्थन में आईं उर्मिला मातोंडकर, ये बोलीं…..जानिए पूरा मामला…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

(आज का दिन तो छोड़ देते)

दुआ की फूंक को भी थूक बताकर लोग अपनी राजनीति कर रहे हैं….शाहरुख खान के समर्थन में आईं उर्मिला मातोंडकर, ये बोलीं…..जानिए पूरा मामला…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

(Aaa)मुंबई 7 फरवरी 2022 I रविवार को देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने मुंबई में आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद देश में मानो शोक की लहर दौड़ गई. मुंबई के शिवाजी पार्क में हुए उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड सहित राजनैतिक जगत के भी कई दिग्गज नजर आए. इसी क्रम में मेगास्टार शाहरुख खान भी उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. इस दौरान शाहरुख खान ने लता जी की आत्मा की शांति के लिए दुआ पढ़ी और फूंका. उनकी इसी दुआ को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा और ऐसा कहा गया कि शाहरुख ने उन पर थूका है. अब इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर लगातार बहस छिड़ी हुई है. इसी क्रम में शिव सेना नेता और एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का रिएक्शन भी सामने आया है. उन्होंने कहा, ”एक समाज के रूप में, हम इतने बिगड़ गए हैं कि हमें लगता है कि प्रार्थना करना थूकना है.

उर्म‍िला ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब :- उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि जिस अभिनेता ने दुनियाभर में देश का नाम बढ़ाया है उसके बारे में ऐसी बातें की जा रही हैं। राजनीति का इस स्तर तक पहुंचना दुखद है। इंडिया टुडे से बात करते हुए उर्मिला ने कहा, ‘एक समाज के तौर पर हम इतना गिर चुके हैं कि प्रार्थना करने पर भी हमें थूकना लग रहा है। आप एक ऐसे अभिनेता के बारे में बात कर रहे हैं जिसने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। राजनीति इस निचले स्तर पहुंच गई है और यह वाकई अफसोसजनक है। ‘साथ ही उर्मिला ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने जो लिखा वो सीधा-सीधा शाहरुख खान की ओर इशारा कर रहा है। उन्होंने लिखा, “दुआओं को फुंकना कहते हैं। इस सभ्यता, संस्कृति को भारत कहते हैं। प्रधानमंत्री जी की फोटो लगा रखी है, उनसे कुछ सीखा होता। भारत मां की अनमोल बेटी का गाना सुनें। ईश्वर अल्लाह तेरे नाम, सबको सन्मति दे भगवान, सारा जग तेरी सन्तान। (आज का दिन तो छोड़ देते)।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!