छत्तीसगढ़

हिन्दू समाज सहित राजनीति की अपूर्णीय क्षति :- पूनम सोलंकी

रायगढ़ :- युध्दवीर सिंग जुदेव के निधन को हिन्दू समाज सहित बड़ी राजनैतिक व सामाजिक क्षति निरुपित करते हूए नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने कहा कि भाजपा परिवार से जुड़े हर कार्यकर्ता के लिए यह दुख की घड़ी है!उनका असमय जाना हृदय को विचलित कर रहा है lकम उम्र में ही राजनीति में कदम रखने वाले युध्दवीर सिंह जूदेव प्रदेश की राजनीति में बब्बर शेर की तरह रहे lस्वर्गीय पिता दिलीप सिंग जुदेव के नक्शे कदम पर चलने वाले जन नेता युध्दवीर सिंग भी युवाओ में सबसे अधिक लोकप्रिय रहे lउनकी बेबाकी हर कार्यकर्ता का मार्गदर्शन करती रहेगी lअपने गृह क्षेत्र जशपुर से कोसो दूर चंद्रपुर विधान सभा मे निरन्तर जीत हासिल करना उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है l उनका दिल कार्यकर्ताओ के लिए सदैव खुला रहा lदूर वनांचल से आदिवासी हितो की आवाज उठाने वाले जुदेव परिवार ने कभी हरियाली का सौदा नही होने दिया l युद्धवीर जुदेव सहित उनके बड़े भाई शत्रुंजय व पिता दिलीप सिंह जुदेव का पूरा जीवन भाजपा के लिए समर्पित रहा l राजनीति में जुदेव परिवार का समर्पण देखते हुए मरणोपरांत सम्मान हेतु आवश्यक है कि तीनो नेताओ की आदम कद प्रतिमा जशपुर में स्थापित की जाए साथ ही उनसे जुड़े संस्मरणों का एक संग्रहालय भी खोला जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके l राजनीति के मैदान में कोई दूजा युद्धवीर नही हो सकता l उनके असमय निधन पर भाजपा की ओर से अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुऐ ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें परमात्मा के चरणों मे स्थान मिले l दुःख की इस घड़ी के भगवान दुख सहने की शक्ति प्रदान करे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!