छत्तीसगढ़

36 गढ़:IPS समेत तीन पर होगी FIR..सुप्रीम कोर्ट ने मामले में स्टे हटाया…आइए जानते हैं…कहां का है पूरा मामला…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढछत्तीसगढ़ के महासमुंद में विगत दिनों 19 जून को हुए लाठीचार्ज के मामले पर हाईकोर्ट से निर्देशित FIR पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगा स्थगन हटा लिया गया है। इस स्थगन के हटते ही अब IPS उदय किरण सब इंस्पेक्टर समीर डूंगडूंग और छत्रपति सिन्हा पर FIR और कार्यवाही तय हो गई है।इस मामले में हाईकोर्ट ने FIR के निर्देश दिए थे इस आदेश के खिलाफ आईपीएस उदय किरण सुप्रीम कोर्ट चले गए थे, जहां से उन्हें स्टे के रुप में राहत मिल गई थी।

यह छत्तीसगढ का पहला मामला होगा जबकि IPS समेत पुलिसकर्मियों पर कोर्ट के निर्देश पर FIR होगी। इस मामले में महासमुंद पत्रकार साथी ने वार्ता लेकर जानकारी दी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!