तमनार

टायर, बैटरी चोरी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 04 नग ट्रेलर टायर, 02 बैटरी जप्त…

मुख्य आरोपी को पलामू (झारखंड) से गिरफ्तार कर लायी तमनार पुलिस….

रायगढ़।पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन पर थाना तमनार से निरीक्षक एलपी पटेल के नेतृत्व में बनाई गई टीम द्वारा ट्रेलर वाहन से 09 नग टायर व 02 बैटरी चोरी कर फरार हुये आरोपी को तमनार पुलिस द्वारा पलामू झारखंड से गिरफ्तार कर लाया गया है।आरोपी से पूछताछ पर उसके दो सहयोगी वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनसे नकदी रकम,04 नग टायर व दो बैटरी जप्त किया गया है, आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टर/रिपोर्टकर्ता विवेक अग्रवाल पिता स्व.गोपाल अग्रवाल उम्र 28 वर्ष निवासी कुडुमकेला थाना घरघोड़ा दिनांक 07/09/2021 को थाना तमनार में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके ट्रांसपोर्ट में लगी गाड़ियां कोयला कंपनी में लगी है।दिनांक 03.09.2021 को कंपनी की गाडी CG13-LA-4390 में ड्रायवर सोमनाथ कुमार भारती लोड़ लेने जामपाली माईंस JPL गया था। दिनांक 05.09.2021को सुबह ड्रायवर फोन पर मैसेज कर बताया कि लोड लेकर JPL आया है,गाडी का डीजल चोरी हो गया है।तब तमनार JPL के गेट के पास डीजल लेकर पहुंचा, देखा कि गाडी में ड्रायवर नहीं था।गाडी में लगे 09 नग नये टायर कि जगह पुराना फटा टायर लगा हुआ था।गाडी की 02 नग बैटरी भी नही थी।ट्रांसपोर्टर के आवेदन पर संदेही वाहन के ड्रायवर सोमनाथ कुमार भारती के विरूद्ध अप.क्र. 280/2021 धारा 379 IPC दर्ज कर विवेचना में लिया गया।अपराध विवेचना दरम्यान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धरमजयगढ दीपक मिश्रा द्वारा थाना प्रभारी तमनार को संदेही के परिचितों, रिस्तेदारों से संदेही की जानकारी लेकर शीघ्र पुलिस टीम आरोपी की पतासाजी,गिरफ्तारी के लिये रवाना करने के निर्देश दिया गया ।संदेही के उसके गृहग्राम में छिपे होने की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद पटेल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।टीम संदेही सोमनाथ भारती उर्फ बब्बन उर्फ देवा पिता राधेश्याम भारती उम्र 37 वर्ष सा. पतरिया थाना नवाबाजार जिला पलामू झारखंड को अभिरक्षा में लेकर थाना तमनार वापस आये।थाना तमनार में संदेही से पूछताछ करने पर अपने दो अन्य साथीगण ट्रेलर ड्रायवर मनीष सिंह एवं देवेन्द्र सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया।आरोपी सोमनाथ अपने मेमोरेंडम में बताया कि ट्रेलर वाहन CG13-LA-4390 में लगे 09 नग टायर को निकाल कर 04 नग टायर को बिक्री किये, बिक्री रकम 40,000 रू को तीनों आपस में बांट लिये।04 नग टायर को आरोपी मनीष सिंह के ट्रेलर वाहन OD23 D-5535 के लिफटर में फिट कर दिये और 01नग टायर को बिक्री करने गैरेज में छिपाकर रखना तथा ट्रेलर वाहन CG13-LA-4390 में लगे 02 नग बैटरी को आरोपी देवेन्द्र सिंह अपने ट्रेलर वाहन क्रमांक OD23-H-5212 में लगा लिया है।आरोपीगण के मेमोरेंडम पर कुल 04 नग टायर,02 नग बैटरी एवं बिक्री नगदी बचत रकम कुल 8,000 रूपये को जप्त किया गया। आरोपीगण 05 नग टायरों को कहां ब्रिकी किया गया है,इसकी पतासाजी की जा रही है। प्रकरण का मुख्य आरोपी सोमनाथ भारती उर्फ बब्बन उर्फ देवा पर झाबुवा जिले के रायपुरा में हत्या का आरोपी रह चुका है,जिसका प्रकरण विचाराधीन है।गिरफ्तार आरोपीयान-1.सोमनाथ उर्फ बब्बन उर्फ देवा भारती पिता राधेश्याम भारती उम्र 37 वर्ष सा.ग्राम पतरिया थाना नवाबाजार जिला पलामू झारखंड 2.मनीष कुमार सिंह पिता मिथलेश सिंह उम्र 33 वर्ष सा. माडनपुर मंगलागौरी थाना सिविल लाईन माडनपुर जिला गया (बिहार) 3.देवेन्द्र सिंह पिता राजकुमार सिंह उम्र 33 वर्ष सा. देव थाना देव जिला औरंगाबाद (बिहार) को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।मामले में आरोपी पतासाजी एवं माल मशरूका बरामदगी में निरीक्षक एलपी पटेल,सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू,प्रधान आरक्षक उमाशंकर घृतांत आरक्षक कमलेश्वर सिंह,केशव राठिया की अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!