खेलछत्तीसगढ़

सबसे महंगे खिलाडी गुरुकुल के महेश दधिची.रविंद्र भियानी, विकास द्विवेदी अभिषेक शेट्टी आसिफ खान राजा गोरख भी महंगे खिलाडी की फेहरिस्त में.. अंडर 16 में आंजनेय पांडेय कृष्ण सोनी का रहा जलवा… आठ टीमों में 112 खिलाडी चयनित… अक्टूबर में आरसीटी टी -20 में होगा महासंग्राम….

अक्टूबर में होने वाले आरसीटी कप टी -20 महासंग्राम के लिए आठ टीमों का चयन हों गया है… 112 खिलाड़ियों से सजी टीमों के मध्य आईपीएल की तर्ज पर महासंग्राम देखा जाएगा.. टीम मालिकों ने सभी खिलाड़ियों के लिए तैयारियां प्रारम्भ कर दी है…. विनय प्रकाश साहू ने सुपर वरिष्ठ खिलाड़ियों की सूची से क्रमबद्ध नाम जारी करते हुए चयन प्रक्रिया की शुरुआत की गई सर्वप्रथम नाम सुरेन्द्रपाल सिंह बल का लिया गया।टीम चयन की प्रक्रिया काफी युद्ध स्तर पर चली जिसमें सभी टीमों के निदेशकों और उनके आदर्श खिलाड़ियों द्वारा काफी जोर आजमाइश की गई , पूरे रायगढ़ जिले से 164 नाम जिसमें सुपर सीनियर के 16 U- से भी 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया u-19 के खिलाड़ियों की संख्या 59 रही और बाकी सभी सीनियर के खिलाड़ीगण थे।यह प्रक्रिया तकरीबन 5 घंटे तक धाराप्रवाह रूप में चली इसी प्रक्रिया के दौरान रात्रिभोज की व्यवस्था ट्रिनिटी ग्रैंड होटल के संचालक श सरनदीप सलूजा एवं सतीश अग्रवाल के द्वारा की गई थी।5 घंटे तक लगातार घमासन मचने के बाद टीम निदेशकों और उनके आदर्श खिलाड़ियों के द्वारा 156 खिलाड़ियों की सूची में 112 खिलाड़ियों के नाम चयनित किये गए यह प्रक्रिया रात्रि 12:30 बजे तक चली टीमों का विवरण इस प्रकार हैं

एक नजर इधर भी

Rct cup….

चयन प्रक्रिया के दौरान सबसे अधिक पॉइंट में खिलाड़ी महेश दधीचि विकाश दिवेदी, अभिषेक शेट्टी 30000- 30000 रहे। बाये हाथ के स्पिन गेंदबाज जो महेज 15 साल के है 28000 पॉइंट । वही अंडर -16 के आंजनेय पांडेय 9500 पॉइंट, कृष्ण सोनी 7000 पॉइंट पर रहे। आसिफ खान 26000 पॉइंट। मोशिन अहमद 22000पॉइंट ।डिकेश साव 10000 पॉइंट।राहुल नायक 16000 पांइट। लखन पुरुस्वानी 17000पॉइंट।शाबाज़ खान 15000 पॉइंट
विनय साहू 11000 पांइट पर चयनित हुए..


1. *अनूप रोड कैरियर्स* अनूप रोड कैरियर्स के ख़िलाडियों के रुप में रवि सिंह,रविन्द्र भयानी,महेंद्र कृष्ण राव,अक्षत अवस्थी,अंकित यादव,आशीष कोरी,आंजनेय पांडेय, भावेश पटेल,आशीष ओझा,सागर यादव,आयुष राज,अभिजीत सिंह,विनय कुमार गोंड,सुरज आचार्य,और शुभम अग्रवाल रहेंगे।
*2. ट्रिनीटी स्टार्स* ट्रिनिटी स्टार की तरफ से वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बहिदार ,महेश वर्मा,स्नेह छाबड़ा,प्रत्युष पांडेय,गगनदीप सिंह,नैतिक मित्तल,प्रवीण भारती, तुषार शर्मा,अम्बुज मिश्रा,चिराग सिंह,,चंद्रकांत जलछत्री,संजय सिकदर,प्रवीण तिर्की , सीतेश त्रिपाठी,और आकाश राय सम्मिलित होंगे।
*3. संस्कार स्काइज* अमित कुंवर,अभिषेक गुप्ता,रामचंद्र शर्मा , रुद्राक्ष गोयल,मोहम्मद आमिर रज़ा, फैजान हुसैन ,स्वराज शर्मा,डिकेश साव,देवेंद्र भोजवानी,हीरा चंदवानी,माधव बंसल, अभिषेक यादव,नीलेश तिवारी,शोभित तिवारी,सूरज पटेल हैं ।
*4. ए बी पी एस A.राफ़ेल* ऋषभ चौबे,चंद्रेश यादव,राजा गोरख , कृष्ण सोनी, सक्षम चौबे,तनुज प्रधान,हिमान्शु छड़ीमलि,अजीत सिंह,मोहम्मद जिया ,अनूप सिदार,दीपक साहू,रिशु राज,सलामत हुसैन , कपिल झा एवं शिव कुमार साहू।
*5.पाल्ली फाइटर्स* :- सचिन चौहान , शम्भू खैरवार , सुरेन्द्रपाल सिंह बल,चंदन यादव , यश निषाद,अनुज पांडेय,विनय पैंकरा, करन पांडेय,आसिफ खान, परमजीत सिंह,अनिल मालाकार,विकास द्विवेदी, बाबा गिरी, अक्षय गुप्ता, एवं वसीम अहमद।
*6.वैदिक राइडर्स* :- आशीष चौहान ,संतोष गुप्ता, यशपाल भगत , अनुग्रह नारायण सिंह,दक्ष सिंह,आदर्श वर्मा, अभिषेक सेठी,यश गोयल,दुष्यंत चौहान, मोहर साय, धनंजय बायल, लखन पुरुषवानी , साहिल शर्मा, डेविड चौहान, रविन्द्र मिंज।
*7.रायगढ़ राइजिंग स्टार्स* करन महेश ,महेश दधीचि,ज्ञान सिंह,युगल किशोर साहू, राहुल गुप्ता,राहुल वर्मा,लक्ष्मी रतन साहू,राहुल नायक,खिलेश सिदार,प्रितेश पंडा,आदित्य शर्मा,कपिल दास, विक्रम सिंह,अली असगर,तुलसी राम सिदार।
*8.काइज़र रॉयल्स* राहुल सिदार,सचिन मिश्रा, उमेश साव, प्रणव तोंडर, शुभम पैंकरा,मोहसिन अहमद,नीतीश साहू, निकेत चौहान,अजरूल कादरी, कृतिक शर्मा, शिवानंद सोनवानी,,राहुल सिदार(धरमजयगढ़) विनय प्रकाश साहू , शहबाज़ खान , नीलाम्बर यादव ।

पुरस्कारों की बारिश में डूब जाएंगे खिलाडी

आरसीटी कप में पुरुष्कार के रूप में भारी भरकम नकद पुरुस्कारों के साथ व्यक्तिगत पुरुस्कार भी रखे गए हैं जिनका विवरण निम्नानुसार है
प्रथम पुरस्कार 51000 नक़द होटल ट्रिनिटी ग्रैंड की ओर से
द्वितीय पुरुस्कार 31000 नकद श्री अनूप बंसल की ओर से
मैन ऑफ द सीरीज 5100 नकद राजकुमार वर्मा की ओर से
मैन ऑफ द मैच फाइनल 2100 नकद राजकुमार वर्मा की ओर से
हैटट्रिक 6 , हैटट्रिक 4,हैटट्रिक विकेट, 5 ग्राम चांदी का सिक्का श्री राजकुंकर वर्मा के ओर से ।
और भी बहुत से व्यक्तिगत पुरुष्कार यहां रखे गए हैं
आयोजन समिति के सदस्य महेश वर्मा ने यह भी बताया कि हर मैच का टॉस चांदी के सिक्के से कराया जाएगा और फाइनल मैच के टॉस विजेता कप्तान को वह सिक्का उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!