रायपुर:ADG दीपांशु काबरा के नेतृत्व में 14 DIG,IG समेत 95 पुलिस अफसरों की टीम गठित,PM नरेंद्र मोदी और राज्योत्सव के लिए तगड़ी सिक्यूरिटी…अन्दर पढ़िए🚦प्रमुख रूट्स एवं पार्किंग की व्यवस्था….


रायगढ़ शहर व जिले की छोटी बड़ी खबरों के लिएसंपर्क करें-98279-50350
PM मोदी और राज्योत्सव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
रायगढ़।आगामी राज्योत्सव समारोह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर राजधानी रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है। सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए एडीजी दीपांशु काबरा के नेतृत्व में 14 आईजी–डीआईजी और कुल 95 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की विशेष टीम गठन किया गया है!

रायपुर में प्रधानमंत्री दौरे एवं राज्योत्सव के लिए सुरक्षा व्यवस्थाएँ
राज्य के 25 वाँ स्थापना वर्ष (“रजत जयंती”) और मुख्य अतिथि नरेंद्र मोदी के रूप में रायपुर आने के अवसर पर राजधानी रायपुर में सुरक्षा को विशेष रूप से मजबूत किया गया है। आगे पढ़िए विस्तार से कि किन-किन मुद्दों में तैयारी चल रही है-और क्या-क्या जिम्मेदारियाँ तय की गयीं हैं।
📅 आयोजन-परिस्थितियाँ
इस वर्ष छत्तीसगढ़ के राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर भव्य “राज्योत्सव” समारोह आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को सुबह लगभग 9 बजे रायपुर आएँगे और अपराह्न लगभग 4 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

दौरे के दौरान नवा रायपुर में लगभग पाँच अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे — इनमें नया विधानसभा भवन, आदिवासी संग्रहालय का उद्घाटन, अस्पताल निरीक्षण तथा ध्यान केंद्र का उद्घाटन शामिल है।

👮 सुरक्षा दल-गठन और जिम्मेदारियाँ
सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दीपांशु काबरा (एडीजी) को दी गयी है। उनके नेतृत्व में कुल 95 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की टीम बनाई गई है।
इस टीम में 14 डीआईजी/आईजी-रैंक वाले अफसर शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त 50 से अधिक आईपीएस अधिकारी भी ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।

🚦प्रमुख रूट्स एवं पार्किंग व्यवस्था
प्रशासन ने छह प्रमुख रूट बनाए हैं विभिन्न दिशाओं से आने वाले वाहनों के लिए — नीचे उनका क्रमवार विवरण है:
रूट संख्या आने की दिशा / क्षेत्र निर्धारित मार्ग पार्किंग स्थल

रूट-1 रायपुर शहर, धरसींवा, तिल्दा, खरोरा, बलौदाबाजार, बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली रिंग रोड-3 टर्निंग (राजू ढाबा) → सेरीखेड़ी ब्रिज → एयरपोर्ट टर्निंग → स्टेशन रोड → कयाबांधा अंडरब्रिज → सीबीडी स्टेशन रोड → सेक्टर 22 टर्निंग पार्किंग स्थल P-15 (सेक्टर 22)
रूट-2 आरंग, खरोरा, महासमुंद, बलौदाबाजार आरंग → लखौली → नवागांव रेलवे क्रॉसिंग → क्रिकेट स्टेडियम → सेंध तालाब → सत्यसांई अस्पताल सामने चौक → मंदिर हसौद मार्ग तिराहा → स्टेडियम टर्निंग → चंदूलाल चंद्राकर चौक → सेक्टर 22 टर्निंग पार्किंग स्थल P-15 (सेक्टर 22)
रूट-3 अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग — बसों के लिए मोनफोर्ड स्कूल से दांया मोड़ → हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी सामने → ट्रिपल आईटी चौक → उपरवारा चौक → मुक्तांगन तिराहा → कार्यक्रमस्थल पार्किंग स्थल P-12, P-13, P-14 (मुक्तांगन/रेलवे स्टेशन/गोल्फ मैदान)
रूट-4 अभनपुर, धमतरी, बालोद, दुर्ग — कार/चारपहिया वाहनों के लिए अभनपुर → ग्राम बकतरा → ग्राम केन्द्री → बेन्द्री मोड़ → मिंटू पब्लिक स्कूल → निमोरा प्रशासनिक अकादमी सामने → ग्राम निमोरा के पास पार्किंग स्थल P-11
रूट-5 रायपुर शहर, धरसींवा, दुर्ग, बालोद, खैरागढ़, राजनांदगांव पचपेड़ीनाका → बोरियाकला → माना बस्ती → तूता → तूता मैदान पार्किंग स्थल P-8, P-9, P-10
रूट-6 गोबरा नवापारा, राजिम, गरियाबंद — बस एवं कार दोनों के लिए राजिम → गोबरा नवापारा → नवागांव → खंडवा → जंगल सफारी → ट्रिपल आईटी (भामाशाह चौक) → मुक्तांगन तिराहा पार्किंग स्थल P-12, P-13, P-14
⚠️ प्रतिबंध व विशेष निर्देश
१ नवंबर को सुबह से ही नवाँ रायपुर क्षेत्र में भारी वाहन, बसें आदि की आवाजाही पर प्रभारी प्रतिबंध रहेगा।
प्रधानमंत्री के काफिले वाले मार्गों में कार्यक्रम से लगभग 30 मिनट पहले सभी सामान्य वाहनों का आवागमन बंद किया जाएगा।
कार्यक्रमस्थल एवं आसपास कुछ वस्तुओं का प्रतिबंध रहेगा — जैसे हथियार, पटाखे, बैनर, बड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि।
आम लोगों से अनुरोध किया गया है कि बिना आवश्यक काम के उस क्षेत्र की ओर न जाएँ ताकि ट्रैफिक एवं सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित न हो।




