छत्तीसगढ़रायगढ़

हत्या के आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गये जेल….गांव के अधेड़ व्यक्ति की लाठी डंडे से मारपीट कर किये थे हत्यापुरानी रंजिश पर आरोपीगण घटना को दिये थे अंजाम, तमनार थानाक्षेत्र की घटना….!

रायगढ़।तमनार पुलिस द्वारा आज ग्राम चितवाही में हुये अधेड़ व्यक्ति के हत्या के आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। पुलिस के डीएसआर के मुताबिक
थाना तमनार में ग्राम ‍चितवाही का रामावतार यादव (उम्र 25 वर्ष) थाना तमनार आकर थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. पटेल को बताया कि दिनांक 30.12.2021 को इसके पिता अरुण यादव (45 वर्ष) और इसकी मां धनमति यादव गांव के स्कूल के पास घर की बकरी को चरा रहे थे कि सुबह 11-12 बजे गांव का बिहारी यादव और उसका बेटा लेख राम यादव दोनों एक राय होकर स्कूल के पास आये । दोनों पिता- पुत्र पुरानी रंजिश पर लाठी लात घुसे से पिता (आकाश यादव) के सिर, कंधा, पीठ एवं सीने में मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिये । घटना को इसकी मां इसे बताई । थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचानामा कार्यवाही कर शव पीएम बाद आरोपीगण के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर दोनों *आरोपी 1-बिहारी यादव पिता साधराम यादव 52 साल 2- लेख राम यादव पिता बिहारी यादव 25 साल साकिनान ग्राम चितवाही थाना तमनार* को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध साक्ष्य संकलन किया गया है । आरोपी बिहारी यादव बताया कि आकाश यादव आये दिन शराब पीकर गाली गलौच करता था । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा की जप्ती कर आरोपियों को थाना तमनार के अप.क्र. 379/2021 धारा 302, 34 IPC में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्रवाई में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक एल.पी. पटेल, सहायक उपनिरीक्षक रमेश बेहरा, दुर्गाचरण साहू, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, आरक्षक कमलेश्वर सिंह राठिया, बसंत तिर्की, महिला आरक्षक संगीता राठिया की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!