युवा संकल्प संगठन नए वर्ष की शुरुआत***वृद्ध आश्रम में फल वितरण कर व शहर में जरूरतमंद को कंबल वितरण****

रायगढ़:नए वर्ष की शुरुआत का आगाज हो चुका है. बीती रात से ही देश और दुनिया में जश्न का माहौल बना हुआ है. हर साल एक जनवरी को नए वर्ष का स्वागत किया जाता है. लोग एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं. पहले की अपेक्षा अब ग्रीटिंग्स भेजने का चलन तो काफी कम हो गया है, लेकिन लोग मोबाइल पर तस्वीरों, वीडियो, कार्ड्स और शुभकामना संदेशों के साथ एक-दूसरे को विश जरूर करते हैं।युवा संकल्प संगठन जो हमेशा अपने सामाजिक कार्यों से जाना जाता है उनके सभी सदस्यों के द्वारा नए वर्ष की शुरुआत वृद्धा आश्रम में सभी वृद्ध माता एवं पिता के आशीर्वाद लेकर वह फल वितरण कर किया गया।




हमारे युवा संकल्प संगठन के महामंत्री रिंकू गुलजार अहमद जी का जन्मदिन भी वही है वृद्ध माता पिता के द्वारा आशीर्वाद लेकर मनाया।रात के समय हमारे रायगढ़ के रेलवे स्टेशन ,शनि मंदिर, मिनीमाता चौक, बस स्टैंड आसपास में जिनके पास कंबल नहीं व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण कर इस दिन समापन किया गया। जरूरतमंद कंबल पाकर बहुत ही खुश हुए और हमारे सभी सदस्यों को आशीर्वाद भी दिए और हमें एक नहीं ऊर्जा प्रदान किए जिससे हम को आने वाले समय में हम सभी एक नई ऊर्जा के साथ सामाजिक कार्य को और भी अच्छे ढंग से करने का प्रयास करेंगे।युवा संघ संगठन के द्वारा बेसहारा और असहाय लोगों की समय-समय पर सहायता की जाती है। अध्यक्ष बानु खुंटे जी का मानना है वृद्धों का सभी व्यक्तियों की जिंदगी में अहम भूमिका है वृद्धों के आशीष से तरक्की के रास्ते पर चला जा सकता है।इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रिंकू गुलजार अहमद जी का रहा।इस कार्यक्रम में युवा संकल्प संगठन के अध्यक्ष लीलाधर बानू खुंटे,उपाध्यक्ष सुजीत लहरें जी, महामंत्री रिंकू गुलजार अहमद भाई जान,अमर सिंह राजपूत महामंत्री, नगर अध्यक्ष संजय सोनी, मंत्री दीपक दास महंत,सिधेश भैया जी,प्रदीप श्रृंगी,पिंटू ,सोनू जाटवर,पीयूष चौबल,अंकित बेहरा,मीडिया प्रभारी रजत शर्मा,पीयूष चौबल,संजीव लहरे,पिंटू पटेल,सूरज यादव,कांसी नाथ मंडल,सोमेश कश्यप,दीपक मेहर,अन्य लोग उपस्थित रहे.!




