Blog

BREAKING :48 करोड़ का टॉयलेट? अब तक पुलिस नहीं ढूंढ पाई सुराग

रईस लोग अपने मन में आई बात पूरी करने के लिये कुछ भी कर गुजरते हैं. ऐसे लोगों को अजब-गजब कलेक्शन का शौक भी होता है. इसी सोंच के साथ एक शख्स ने सोने का टॉयलेट (Golden Toilet) बनवाया था. इसे डिस्प्ले के लिये ब्रिटेन (UK) के हाई सिक्योरिटी जोन में स्थित ऑक्सफोर्डशायर के ब्लेनहेम पैलेस में रखा गया था. जहां से वो 14 सितंबर 2019 को चोरी हो गया था.
बीमा कंपनी ने किया था ऐलान

4.8 मिलियन पाउंड यानी करीब 18 करोड़ रुपये के इस टॉयलेट को आर्ट एक्जीबिशन में रखा गया था. उसी दौरान इस गोल्डन टॉयलेट का पता लगाने के लिये बीमा कंपनी ने भारी भरकम ईनाम का ऐलान किया था. इस अनमोल मास्टर पीस को सबसे पहले न्यूयॉर्क सिटी में साल 2016 में प्रदर्शनी के लिये रखा गया था. ब्लेनहाइम पैलेस में इस टॉयलेट को उस कमरे के पास लगाया गया था, जिसमें चर्चिल का जन्म हुआ था.
दो साल की जांच में 7 गिरफ्तार

news agency के प्रकाशित खबर के मुताबिक मामले का खुलासा होते ही सबसे पहले थेम्स वैली पुलिस ने इवेशम इलाके से 66 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया था. चोरी के तीन दिन बाद 17 सितंबर को इस शख्स की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के सहारे जांच आगे बढ़ाई थी. चोरी के इस केस में आगे चलकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि सोने के सोने के उस टॉयलेट का अबतक सुराग नहीं लग सका है. ये आर्ट पीस एक शख्स की निजी संपत्ति थी जिसे प्रदर्शनी में रखा गया था.
क्या इसलिये नहीं मिला सुराग?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!