थाने की कमान संभालते ही दरोगा साहेब ने 19 वर्षीय युवती को मिलाया उसके परिवार से…विवेक पाटले ने पेश की मानवता की मिशाल,पूरे सारंगढ़ में हो रही वाहवाही….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24


रायगढ़।सारंगढ़ थाने की कमान संभालते ही दरोगा साहेब ने 19 वर्षीय युवती को मिलाया उसके परिवार से…विवेक पाटले ने पेश की मानवता की मिशाल,पूरे सारंगढ़ में हो रही वाहवाही….क्या है पूरा मामला पढ़ें विस्तार से सारंगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खर्री बड़े की 19 वर्षीय युवती रात्रि में 3 बजे के आसपास अकेले पैदल जा रही थी।जिसपर रात्रि गस्त के दौरान बाबाकुटी के पास सारंगढ़ पुलिस की नजर पड़ी पुलिस द्वारा युवती को रुकवाकर पूछताछ करने पर लड़की ने अपना नाम कमलेश्वरी सिदार पिता हरिराम सिदार बताया और साथ ही यह भी बताया कि वो खर्री बड़े की है जो किसी बात को लेकर घरवालों से डांट पड़ने पर बिना किसी को बताए रात को 1 बजे घर से निकल गई है और रायपुर जा रही है।

तत्पश्चात सारंगढ़ पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नवनियुक्त थाना प्रभारी विवेक पाटले से दिशा निर्देश लेते हुए ग्राम के सरपंच तथा युवती के परिजनों को सूचना देकर सारंगढ़ थाना बुलवाया और सकुशल लड़की को उसके परिवार वालों के सुपुर्द किया।युवती के परिजनों ने थाना प्रभारी विवेक पाटले और थाना स्टॉफ को धन्यवाद दिया और कहा कि आप लोग तत्परता नहीं दिखाते तो शायद आज हमारी बेटी अगर गलत लोगों के हाथ लग जाती तो उसके साथ कुछ गलत हादसा भी हो सकता था। सारंगढ़ के नए टीआई विवेक पाटले और उनकी टीम की सारंगढ़ वासियों ने प्रशंसा की और धन्यवाद किया!!!