ब्रेकिंग:-सारँगढ़ के उपजेल में 40 वर्षी युवक ने लगाई फाँसी….एक साल में दो विचाराधीन कैदी ने लगाया फाँसी…देखें वीडियो
ब्रेकिंग:- सारँगढ़ के उपजेल में 40 वर्षी युवक ने लगाई फाँसी।
एक साल में दो विचाराधीन कैदी ने लगाया फाँसी।विचाराधीन कैदी मृतक नाम खीरोंदर उर्फ ओड़िया पिता मालिक राम साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम नुनिया जामपाली कुर्ला थाना बड़गढ़ जिला बड़गढ़। उप जेल सारँगढ़ में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया जो दिनांक10-11-2021 को सारंगढ उप जेल में माननीय न्यालय के आदेश धारा 376 गैंग रेप में पर लाया गया था।जिसको 17-1-2022 से covid19 पॉजिटिव होने से सारँगढ़ उप जेल के सेल नम्बर 03 में corontain रखा गया था 18-1-2022 को रात्रि लग भग 1 बजे से 2 बजे के मध्य अपने कपड़े गमछे से फंदा बना कर फाँसी लगा लिया। फिलहाल मृतक की विवेचना जारी है। सारंगढ़ पुलिस व तहसीलदार मौके पर पहुंचे।