छत्तीसगढ़

सीनियर सिटीजन सेल रायगढ़ ने “समर्पण अभियान “के अंतर्गत एक सीनियर सिटीजन के समस्या का किया सुखद निराकरण

छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा वृद्धजन वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पण अभियान चलाया जा रहा है पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में आज एक सीनियर सिटीजन का समस्या का निवारण हुआ ग्राम खैरपुर के 63 वर्षीय मनोज साहू पिछले 10 दिन से अपने घर से बाहर रह रहे थे ,मनबोध साहू का अपने बेटे व बहू से आपसी विवाद था जिसके परिणाम स्वरूप सीनियर सिटीजन के द्वारा स्वयंसेवी संस्था आयुष एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से थाना कोतरा रोड में संपर्क कर बेटे की काउंसलिंग की बात कही गई थी।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोतरा रोड थाना प्रभारी चमन सी ने तत्काल दोनों पक्षों को थाने में बुलवाया और समझाइश दी काउंसलिंग के दौरान थाना प्रभारी चमन सिंह आयुष एजुकेशन नव सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अर्चना लाल ने दोनों पक्षों की बात गंभीरता से सुनी व वर्तमान स्थिति के अनुसार सीनियर सिटीजन मनोज साहू को उनके घर में ही रखवाया जिस पर बेटे ने भी आश्वासन दिया कि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं करेगा। दोनों पक्षों को अगली काउंसलिंग व फॉलो अप का आश्वासन भी दिया गया है।
समर्पण अभियान में रायगढ़ में वर्तमान 1547 सीनियर सिटीजन का पंजीयन है .समर्पण अभियान में ऐसे असहाय वृद्धजन जो अपने आप को उपेक्षित या असहाय महसूस करते हैं ,उनकी जरूरत के अनुसार दवाई ,भोजन ,कपड़ा ,आवास ,कानूनी सहायता व काउंसलिंग किया जाना है ।समर्पण अभियान में सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर ९४७९१-९१५६३, एवं टोल फ्री नंबर १८००-१८०-१२५३, रायगढ़ पुलिस सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन नंबर 94791- 93208 में भी संपर्क कर पंजीयन कराया जा सकता है ।सीनियर सिटीजन सेल रायगढ़ के द्वारा एक बुजुर्ग को उनके आशियाना तक पहुंचा कर रायगढ़ पुलिस ने सोशल पुलिसिंग की मिसाल पेश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!