

रायगढ़ से लगे हुए पुसौर और कोड़ातराई के बीच देशी शराब भट्टी के पास आज दोपहर लगभग 3 बजे एक अज्ञात वाहन ने दो कॉलेज स्टूडेंट को लिया अपनी चपेट मे…. मौके पर हुई दोनों की मौत!!!प्राप्त जानकारी के अनुसार पुसौर क्षेत्र के निवासी जैमाकातं माली उम्र 19 साल व युवती साधना मित्रा उम्र 18 साल के आसपास बताई जा रही है…दोनों अपनी मोटरसाइकिल से ग्रहग्राम बाघाडोला जा रहे थे।
जैसे ही कोड़ातराई के देशी शराब भट्टी के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही अज्ञात वाहन ने दोनों स्टूडेंट को अपनी चपेट में लिया..जहां मौके पर दोनों की हुई मौत..स्थानीय लोगों ने जिसकी जानकारी जुटमिल चौकी पुलिस सहित एंबुलेंस 108 को दी,सूचना मिलते ही चौकी पुलिस 112 मौके पर पहुंची….जहां स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शव को एंबुलेंस के माध्यम से पुसौर अस्पताल ले जाया गया….वही घटना के कुछ ही घंटों के बाद जूटमिल चौकी के तेजतर्रार टीआई उत्तम साहू एवं उनकी टीम ने घटनाकारीत ट्रैक्टर वाहन और आरोपी चालक डिलेश्वर साव को लिया हिरासत में…आगे की कार्रवाई जारी..!!!