रायगढ़ महापौर और सभापति की सक्रियता रंगलाई…..14 करोड़ की लागत से संजय कांप्लेक्स सब्जी मार्केट का उन्नयन कार्य होगा….पढ़िए न्यूज़ मिर्ची-24
💥सप्ताहभर के अंदर टेंडर जारी करने के निर्देश💥
💥14 करोड़ की लागत से संजय कांप्लेक्स सब्जी मार्केट का उन्नयन कार्य होगा💥
रायगढ़।नगर निगम को बहुप्रतिक्षित संजय के कायाकल्प होने की मांग पर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अब टेंडर जारी करने के लिए शासन ने निर्देश जारी कर दिया है। 14 करोड़ की से संजय क मार्केट का उन्नयन कार्य होगा। यह रायगढ़ शहर के लिए बड़ी सौगात होगी। संजय कांप्लेक्स की जीणोद्धार के लिए महापौर व सभापति लगातार सक्रिय रहे।रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संजय कांप्लेक्स सब्जी मार्केट जो लंबे समय से अपनी दुर्दशा पर आंसु बहाते आ रहा है। कांप्लेक्स के चोरों ओर गंदगी का अंबार व मलवे से जाम नालियों की बदबु के कारण आम लोगों को यहां सब्जी खरीदना मुश्किल सा हो रहा है।

दो वर्ष पूर्व हुए नगर निगम के चुनाव के बाद शहर सरकार की बागडोर कांग्रेस के हाथ में आई और महापौर जानकी अमृत काटजू व सभापति जयंत ठेठवार ने संजय कांप्लेक्स मांग पर राज्य शासन ने न केवल अपनी सहमति जताई बल्कि उन्नयन कार्य के लिए 14 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृती दे दी। प्रशासकीय स्वीकृति के साथ ही टेंडर जारी करने के आदेश मिल गए हैं। हफ्तेभर में टेंडर जारी होगा। 21 दिन के भीतर आवेदन लिए जाएंगे। शहर में सबसे बड़ा डेली मार्केट है। यहां बारिश में नाले का पानी भर जाता है बल्कि व्यवसायियों को पानी, शौचालय, ग्राहकों को पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं।

💥देखें संजय काम्प्लेक्स के टेंडर की 👇👇👇कॉपी👇👇💥





