रायगढ़।थाना लैलूंगा क्षेत्र अन्तर्गत पत्थलगांव रोड़ निवासरत एलडरमेन एवं व्यववासी मदन मित्तल एवं उनकी पत्नी अंजू मित्तल की हत्या मामले में एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल पर मृतिका स्व. अंजू मित्तल के नाखूनों में फंसे हुए मानव बाल को प्रिजर्व कर डीएनए टेस्ट के लिये फारेंसिक लैब भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट आज दिनांक 11/12/2021 को प्राप्त हुआ है।रिपोर्ट अनुसार पुलिस द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये 04 विधि के साथ संघर्षरत बालकों व एक आरोपी युवक में से एक बालक के ब्लड से डीएनए मैच हुआ है।उपरोक्त घटना के संबंध में थाना लैलूंगा में दर्ज अप.क्र. 279/2021 धारा 457,380,302 IPC में फरार एक विधि के साथ संघर्षरत बालक की पुलिस टीम सरगर्मी से पतासाजी कर रही है।
Leave a Reply