

रायगढ़,शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुधवार दोपहर को फूड मार्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया,जब पार्क सिटी का एक नाबालिग छात्र लिफ्ट में फंस गया। ऐसे में लिफ्ट के दरवाजे के बीच पाईप डालकर बालक को ऑक्सीजन और पानी दिया गया। आधे घंटे बाद जब इमरजेंसी चाबी की मदद से बच्चे को लिफ्ट से बाहर निकाला गया, तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। हुआ यूं कि स्थानीय पार्क सिटी में रहने वाला अनिरुद्ध नामक 15 वर्षीय बालक अपने परिजनों के साथ बुधवार अपरान्ह लगभग 1 बजे जूटमिल क्षेत्र स्थित फूड मार्ट गया। स्कूली छात्र लिफ्ट में अकेले दाखिल हुआ ही था कि अचानक बिजली गुल होने के साथ कोई तकनीकी खराबी आने के कारण लिप्ट अटक गई।
चूंकि,अनिरुद्ध के परिजन उसे लिफ्ट में जाते देखे थे,इसलिए लाईट बन्द होने पर वे लिप्ट के पास गए और आवाज दिए तो अंदर से छात्र की आवाज आते ही वे उससे लगातार बातें करते रहे,ताकि लिफ्ट में फंसा बच्चा घबराएं नहीं,क्योंकि वहां कोई अटेंडेटर जो नहीं था।चूंकि, पार्क सिटी के ठीक सामने फूड मार्ट है, इसलिए अनिरुद्ध के परिजनों ने तत्काल फोनकर इसकी सूचना अपने रिश्तेदारों को दी तो मौके की नजाकत को भांप वे भी आ गए। फिर,लोगों ने 112 के साथ जूटमिल पुलिस को भी घटना की जानकारी देते हुए सहायता की मांग की।इस बीच क्षेत्रीय पार्षद विनोद महेश भी वहां पहुंच गए और फूड मार्ट प्रबन्धन के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुट गए। सेकेंड लोर के लिफ्ट में फंसे छात्र को भीतर घुटन न हो,इसलिए पार्षद विनोद महेश ने लोगों की मदद से लिफ्ट के दरवाजे में पाईप डालते हुए अंदर में ऑसीजन तथा पानी भेजते रहे, ताकि बालक को हिमत भी मिलती रहे।फूड मार्ट के प्रमुख विवेक कुमार भी लिफ्ट में बंद छात्र को बाहर निकालने की कवायद में लगे रहे।तकरीबन आधे घंटे के बाद फूड मार्ट का एक कर्मचारी इमरजेंसी चाबी लाया और उसे बन्द लिफ्ट में बेहद सावधानी से डालते हुए खोला
तो भीतर से अनिरुद्ध को हंसते हुए सकुशल बाहर निकलते देख उसके परिजनों की जान में जान आई तो फूड मार्ट के साथ लोगों ने भी राहत
की सांस ली।बहरहाल, इस घटना ने साफ कर दिया है कि फूड मार्ट प्रबन्धक अपने यहां सुरक्षा को लेकर कितना सतर्क है….ये आगे देखना होगा…!!




