छत्तीसगढ़
CG:जुआ रेड कार्यवाही…पांच जुआरी चढ़े ,Ti उत्तम साहू के हत्थे..!
ग्राम कांशीचुआ मौहारीडीपा स्कूल के पास भूपदेवपुर पुलिस ने की जुआ रेड कार्यवाही, पकड़े गए 5 जुआरी, 7300 रु. नगदी व 52 पत्ती ताश जप्त
रायगढ़।आज 23 अक्टूबर को भूपदेवपुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम ग्राम कांशीचुआ मौहारीडीपा स्कूल के पास जुआ खेलने की मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया, जहां जवाहर लाल सारथी, मिनकेतन साहू, नकूल साहू, किर्तन निषाद तथा धनेश्वर यादव को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिनके कब्जे से कुल 7300/ रूपये तथा 52 पत्ती तास जप्त किया गया है।





सभी आरोपी जुआरियों पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही, गिरफ्तार कर। प्रकरण जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया तथा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया…।




