छत्तीसगढ़

बस्तर के विधायकों की पार्टी,मंत्री कवासी लखमा…खुद लगे बनाने पकौड़ा…छत्तीसगढ़ की सियासत में वही तीखा पन का तड़का लगा दिया है… पढ़ें न्यूज़ न्यूज़~24 खबरों का तड़का…में

बस्तर के विधायकों की पकौड़ा पार्टी, मंत्री कवासी लखमा खुद लगे पकौड़ा बनाने

छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल के बीच में विधायकों और जनप्रतिनिधियों के बीच खुशनुमा माहौल देखना है तो आज सीएम हाउस आ जाइए ,,,, बस्तर के प्रभारी और जमीन से जुड़े हुए नेता माने जाने वाले कवासी लखमा बस्तर के 300 लोगों को लेकर सीएम हाउस पहुंचे हुए हैं उनके साथ सभी विधायकों और जनप्रतिनिधियों के साथ समाज प्रमुखों भी है जिन्हें मुख्यमंत्री से सीधी चर्चा का मौका मिला है ,, इस मुलाकात में सभी अपने अपने क्षेत्र की और समाज की आवश्यकताओं को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा कर रहे है इस मुलाकात की खास बात यह है सारे लोगों को लाने ले जाने और खाना खिलाने का इंतजाम मंत्री कवासी लखमा ने संभाला हुआ है सीएम हाउस पहुंचे सभी लोगों के लिए मनचाहा स्वादिष्ट भोजन मंत्री कवासी लखमा के देखरेख के इंतजाम में मंत्री कवासी लखमा इतने तल्लीनता से डूबे हुए दिखाई दे रहे है इस दौरान पकोड़े बनाने में वो खुद भी जुटे हुए है होटल से आए खानसामा को किनारे कर लखमा खुद पकोड़े तलने का मोर्चा संभाल लिया है
अपने हंसमुख स्वभाव और मजाकिया लहजे से सबका दिल जीतने वाले कवासी लखमा ने जब यह इंतजाम संभाला तो सब उनको ही देखने लगे और उनके हाथ के बने पकड़ो को खाने की होड़ लग गई,,

कोविड-काल के बाद इतनी बड़ी संख्या में सारे लोग एक साथ इकट्ठे नही हो पाए थे इसलिए सभी मुख्यमंत्री से सीधी बातचीत करके काफी खुश नजर आए मुख्यमंत्री ने सबकी बातों को ना केवल सुना बल्कि कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी कर विकास कार्य को अनुमति दी कहा जा रहा है कि यह पकौड़ा पार्टी राजनीतिक संदेश से भरी रहे इस तरीके की पार्टी अजीत जोगी विधायकों के साथ करके पॉलीटिकल मैसेज देते थे अब अजित जोगी तो रहे नही लेकिन अब उस की पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सियासत में वही तीखा पन का तड़का लगा दिया है अब पकौड़े कि यह पार्टी क्या रंग लाती है इस पर सबकी निगाहें हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!