छत्तीसगढ़
BIG BREAKING: झीरम रिपोर्ट पर कांग्रेस का बड़ा आरोप…बोले मंत्री रविंद्र चौबे-“मेरी सूचना है कि रिपोर्ट…आगे पढ़िए न्यूज़ मिर्ची-24

रायगढ़।झीरम न्यायिक जाँच रिपोर्ट के मसले पर बुलाइ गई पत्रकार वार्ता जिसमें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री रविंद्र चौबे मौजुद हैं।इस पत्रकार वार्ता में मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा आरोप लगाया है।मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- मेरे पास यह सूचना है कि जबकि राज्यपाल भवन से न्यायिक जाँच रिपोर्ट भेजी गई तो लिफ़ाफ़ा खूला हुआ था”
मंत्री चौबे ने आगे कहा- “यह आशंका बलवती क्यों नहीं होती कि जाँच रिपोर्ट लीक हुई”
दावा किया गया है कि राजभवन से आई रिपोर्ट खुले लिफ़ाफ़े में आई थी। मुख्यमंत्री सचिवालय ने खुला लिफ़ाफ़ा लेने से इंकार किया तो उसके बाद लिफ़ाफ़ा सीलबंद होकर पहुँचा।




