चाइल्ड लाइन ने विधायक विभाग प्रमुखों एवं कर्मचारियों को बांधे फ्रेंडशिप बैंड….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24




रायगढ़।चाइल्ड लाइन ने विधायक विभाग प्रमुखों एवं कर्मचारियों को बांधे फ्रेंडशिप बैंड…मंत्रालय महिला एवं बाल विकास भारत सरकार एवं चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित बच्चों के लिए निशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1098 चाइल्ड लाइन का संचालन जिले में लोक शक्ति समिति द्वारा किया जा रहा है…4अगस्त 2012से जिले में चाइल्ड लाइन शासकीय विभागों के साथ समन्वय कर जरूरतमंद बच्चों को सहायता पंहुचा रही है.शासन प्रशासन को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करने के लिए चाइल्ड लाइन रायगढ़ द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत चाइल्ड लाइन टीम बच्चों के साथ माननीय विधायक प्रकाश नायक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले,सीएसपी योगेश पटेल जिला कार्यक्रम अधिकारी टी के जाटवर जिला बाल संरक्षण अधिकारी दीपक डनसेना बाल, कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ पुनीता राजलक्ष्मी सदस्य गोपाल महापात्र श्रीमती चंदना गुप्ता श्रीमती दिव्या तिवारी शिक्षा विभाग प्रमुख स्टेशन मास्टर जीआरपी आरपीएफ शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी पुलिसकर्मियों आश्रय गृह प्रमुखों कर्मचारियों सामाजिक कार्यकर्ताओं को चाइल्ड लाइन दोस्ती बैंड (रक्षा सूत्र) बांध कर बाल संरक्षण के लिए सतत कार्य करते रहने के लिए संकल्प लिया गया।सभी अधिकारियों द्वारा चाइल्ड लाइन एवं जरूरतमंद बच्चों को आवश्यकतानुसार सहयोग किये जाने का आश्वासन दिया गया…कोई बच्चा अनाथ, बेघर,बीमारी से ग्रसित, कोई भी समस्या पीड़ित बच्चे को चाईल्ड लाईन 24 घंटे आपातकालीन फोन एवं आउटरीच सेवा है उन बच्चों के लिए जिन्हें देखभाल एवं संरक्षण की जरूरत है ऐसे बच्चे देखते हैं तो चाईल्ड लाईन 1098 पर फोन कर मदद ले सकते हैं..!इस कार्यक्रम में श्याम सुंदर निदेशक के मार्गदर्शन में चाइल्ड लाइन से शोभेन्द्र डनसेना समन्वयक, टीम सदस्य श्री चेतन प्रधान, श्री शिरोमणि पटेल, श्री नारायण यादव, सुश्री रीता मिंज, श्रीमती गुलापी विश्वाल एवं बच्चों की सक्रिय भूमिका रही।




