रायगढ़:माइनिंग विभाग ने पाँच गाड़ियों पर कि ताबड़तोड़ कार्यवाही…बिना रॉयल्टी पर्ची के बेरियर से भगा रहा था गाड़ी….सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के निर्देश पर बेरियर के गार्ड ने पकड़ा गाड़ी…..पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

सारंगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गुडे़ली और टिमरलगा में माइनिंग विभाग की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है।जहां सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के निर्देश पर खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव और राकेश वर्मा ने पाँच गाड़ियों पर कार्यवाही कि है।।।बेरियर पर अधिकारी की सूझबूझ से गाड़ियों पर हुई कार्यवाही आपको बता दें कि गाड़ी मालिक बिना रॉयल्टी पर्ची के धड़क्के के साथ गाड़ियों को बेरियर से भगा दे रहे थे।जिसकी सूचना बेरियर के स्टाफ ने उनके उच्च अधिकारियों को दी।तत्काल उन्होंने देरी ना करते हुए सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के निर्देश पर खनिज इंस्पेक्टर उमेश और राकेश निर्देश पर अलग-अलग जगहों पर चार गाड़ियों पर कार्यवाही कि गयी। जिसमें एक गाड़ी में रॉयल्टी पर्ची था ,लेकिन उसका गंतव्य स्थल अलग था और दूसरे जगह जा रहा था।चार गाड़ियां जो मिली है ,वह बिना रॉयल्टी पर्ची के मिली है । जिसे माइनिंग विभाग ने जप्त कर लिया है।तीन गाड़ी को बेरियर में तथा दो गाड़ियों को चक्रधर नगर थाने में खड़ा कराया गया है,वही आगे जांच की जा रही है। खनिज विभाग की जानकारों की माने तो जल्द ही उन क्रेशरों पर भी कार्यवाही हो सकती है ,जो बेरियर से बगैर रॉयल्टी पर्ची के गाड़ियों को दौड़ा रहे हैं। बहरहाल पांच गाड़ियों पर कार्यवाही किया गया है…और आगे की जांच की जा रही है ।
💥रायगढ़ मिनरल्स की मनमानी चरमसीमा पर💥
रायगढ़ मिनरल्स की गाड़ी बिना रॉयल्टी पर्ची के दौड़ रही है , जिसको बेरियर के गार्ड ने दौड़ा कर पकड़ा है।वही बता दें कि ग्राम गुडे़ली खनिज संपदा से भरा हुआ है ,इसीलिए आए दिन बेरियर पर गाड़ियों की लाइन लगी रहती है । तभी शाम को बेरियर में गाड़ियों को लाइन में लगाकर रॉयल्टी पर्ची की एंट्री करवा रहे थे।उसी बीच रायगढ़ मिनरल्स की गाड़ी बिना रॉयल्टी पर्ची के बीच में घुसा कर भागने का प्रयास किया।जहां बेरियर में रहे स्टाफ द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को बता कर गाड़ी की जब्ती की गई है ।
🚦रायगढ़ मिनरल्स पर क्यों मेहरबान है माइनिंग विभाग , समझ से है परे🚦
रायगढ़ मिनरल्स को अगर देखा जाए तो पता चल जाएगा कि गुडे़ली से सिक्स एमएम लाकर उसे चाइना माल बनाकर डंप किया हुआ है।उस चाइना माल को कंपनियों में बेचकर सेठ लोग मालामाल हो रहे हैं और शासन को लाखों करोड़ों का चूना लगाने में लगे हुए हैं। सारंगढ़ के स्थानीय सूत्रों की माने तो माइनिंग विभाग जान के भी अनजान बनकर देख रहा है जैसे प्रतीत हो रहा है।उसके गाड़ी पर कार्यवाही करते ही उसके क्रेशर पर छापेमारी कर कार्यवाही करना चाहिए।अब माइनिंग विभाग आगे जांच करेगा तो पता चल जाएगा कि रायगढ़ मिनरल्स की मनमानी कितनी है।रायगढ़ मिनरल्स की गाड़ियां तो यहां सरकार द्वारा लगाए गए बेरियर पर नहीं रुक रही है तो आगे कहां रुकेगी।फिलहाल आगे देखना होगा कि माइनिंग विभाग इस पर क्या कार्यवाही करता है ,या फिर राजनीति के दबाव में आकर इस क्रेशर को अभयदान दे दिया जाता है ।
✨क्या कहते हैं सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक✨
उन्होंने कहां कि हमारे दोनों इंस्पेक्टर उमेश भार्गव और राकेश वर्मा ने आज पाँच गाड़ियों पर कार्यवाही कि है । उन सभी गाड़ियों को बेरियर और चक्रधर नगर थाने में खड़ा करा दिया गया है,तथा आगे की जांच हमारी टीम कर रही है ।आगे जांच में जो जानकारी आएगी उस पर कार्यवाही की जाएगी ।





