पार्षद की हत्या:दुर्ग और रायगढ़ से 4 आरोपी गिरफ्तार,इस वजह से की हत्या,पुलिस आज करेगी खुलासा….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24


रायगढ़।छत्तीसगढ़।दुर्ग जिले के भिलाई के हथखोज में हुए पार्षद के हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या की वजह पुराने लेनदेन को बताया है। इस मामले में दुर्ग पुलिस आज सोमवार को इसका खुलासा कर सकती है..स्थानीय मीडिया के बताए मुताबिक,15 नवम्बर को भिलाई तीन के हथखोज के पार्षद सूरज बंछोर की शराब पार्टी और जुआ खेलने के दौरान अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी थी। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात की सूचना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हुए थे।

हत्या की इस घटना को देखते हुए पुलिस ने लगभग एक दर्ज संदेहियों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए लोगों से जब किसी तरह का कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला तो पुलिस ने इसकी जांच दूसरे एंगल से शुरू की। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि, इस मामले में कुछ संदेही फरार है। इस सूचना के बाद चार संदेही दिनु पाल,पुरुषोत्तम उर्फ भूरा जामुल के सरडूँगा से लोकेश और चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। कड़ाई से पूछताछ में चारों आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली है।चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, जिनसे पुलिस इस संबंध में पूछताछ कर रही है। पकड़े गए दो आरोपी भिलाई के और बाकी दो आरोपी रायगढ़ से लगे हुए चंद्रपुर के बताए जा रहे है।सभी आरोपियों को पुलिस दुर्ग लेकर आ गई है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है…!!




