
न्यूज़ मिर्ची 24 ब्रेकिंग…. महिला की मिली….नग्न अवस्था में लाश…

रायगढ़ के भूपदेवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चारभाटा के पास मिली एक अज्ञात महिला की नग्न अवस्था में लाश…क्षेत्र में फैली सनसनी……वहीं महिला को अज्ञात आरोपियों ने गला रेतकर उतारा मौत के घाट… इसके अलावा उसके कपड़ो को भी जलाया गया है…! जानकारी मिलते ही डॉग स्क्वायड के साथ sdop खरसिया व भूपदेवपुर टीआई अमित शुक्ला एंड टीम मौके पर पहुँच गई है।..पुलिस मामले की सूक्ष्मता से जांच शुरू कर दी है….!




