छत्तीसगढ़रायगढ़

छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक नवजात शिशु का मिला शव…. तीन जगह रोड एक्सीडेंट में,दो युवक और एक महिला की मौत…दो युवक की हालत नाजुक…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

छत्तीसगढ़ के इस जिले में एक नवजात शिशु का मिला शव…. तीन जगह रोड एक्सीडेंट में,दो युवक और एक महिला की मौत…दो युवक की हालत नाजुक…पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24

ब्रेकिंग न्यूज मिर्ची 24,

लगातार रायगढ़ शहर में नवजात शिशु के शव के मिलने सिलसिला जारी हैइसी कड़ी में

रायगढ़ शहर के जोगीडीपा और चांदनी चौक को जोड़ने वाले पुल के पास नवजात बच्चे का मिला शव….स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची…और कर रही है..पूछताछ….आपको बता दें कि विगत दिनों पहले ही कोतवाली क्षेत्र के पचधारी डेम पानी के अंदर दो नवजात बच्चियों का शव मिला था।बहरहाल नवजात बच्चे के शव मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं..!

💥बिग ब्रेकिंग💥
News mirchi 🌶️
रायगढ़ कोतरा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात दो जगह में हुआ एक्सीडेंट…जिसमें दो युवक की मौत।और दो युवक की हालत नाजुक….जिनको इलाज के लिए बाहर रिफर किया जा रहा है।बताया जा रहा है…कि एक एक्सीडेंट करने वाली खूनी हाईवा ट्रक को कोतरा रोड पुलिस ने किया जप्ती,और एक अज्ञात ट्रक वाहन की तलाश जारी…!दोनों मामले में पुलिस जांच में जुटी!

💥ब्रेकिंग न्यूज़ मिर्ची-24💥

हमालपारा रोड गर्ग फर्नीचर के सामने पिकप ने बाइक सवार को मारी टक्कर

बाइक सवार महिला की हुई मौत, 2 घायल

खरसिया। आज दिनांक 18 जनवरी सुबह लगभग 10.20 बजे हमालपारा रोड में गर्ग फर्नीचर के सामने पिकप के चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार रोड में गिर गए। वही आनन फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई तथा घायलों को सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया, जहां महिला को प्राथमिक जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया गया।

बताया जा रहा है की श्यामलाल यादव, अपने प्लेटिना CG 13 G 2800 से अपने ग्राम चोढ़ा से अपने परिवार के साथ अपने साढ़ू को देखने चोढ़ा से सपिया जा रहा था, तभी पिकप क्रमांक – CG 13 AH 9826 के चालक ऋषि कुमार ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए, हमालपारा रोड गर्ग फर्नीचर के सामने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार महिला – रामबाई यादव की मौत हो गई, वही श्यामलाल यादव व बच्चा कृष्णा यादव घायल हो गए।

बहरहाल खरसिया चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर, शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल खरसिया के सुपुर्द किया गया है। वही आगे की कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!