
रायगढ़ जिले में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध माननीय कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल के निर्देश पर उड़नदस्ता टीम द्वारा लगातार कारवाही की जा रही है।आज दिनांक 24-11- 2021 को आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी श्री रंजीत गुप्ता ने गस्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना पर सारंगढ़ थाना क्षेत्र के गोडम ग्राम निवासी जितेंद्र भारद्वाज के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब तथा सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ही ग्राम पिंडरी निवासी महिला पंच श्रीमती सुशीला बसंत के कब्जे से 13 लीटर महुआ शराब जप्त कर दोनों आरोपियों को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) 34(2) एवं 59( क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।।
उक्त कार्यवाही उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई..हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक सुंदरलाल प्रधान एवं नगर सैनिक निर्मल साव कन्हैया साहू अजय कसेर धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का एवं सरोज कँवर शामिल रहे।।






















