रायगढ़। जुटमिल चौकी क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 जुलाई को शहर के जूटमिल क्षेत्र में 5 साल की मासूम खुशी से हुए दुष्कर्म का घटित हुई थी! जहां पूरे शहर को झंकझोर कर रख दिया था जिसके बाद मामले में आरोपी को जूटमिल पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था और महज पाँच दिनों में ही मामलें के सभी गवाहों के बयान व साक्ष्य को संकलित कर चालान भी प्रस्तुत कर दिया था।
सोशल मीडिया पर स्थानीय व सामाजिक संस्था से जुड़े लोगों द्वारा पोस्ट कर आरोपी को फाँसी की सज़ा हो इसकी माँग की जा रही थी वहीं शहर की तेज़तर्रार युवा महिला अधिवक्ता अर्शलीन कौर बग्गा ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए मासूम खुशी का केस फ्री ऑफ कास्ट लड़ा और उनकी मेहनत रंग लाई..आख़िरकार ख़ुशी को इंसाफ मिला और आरोपी को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई।

क्या कहना महिला वकील मन्नत का कि सोमवार को एक मासूम बच्ची को न्याय मिला,खुशी के साथ किए गए दुष्कर्म के दुष्कर्मी को आजीवन कारावास सजा मिली! और जिस उद्देश्य के साथ मैने शुरूवात की थी आज उसकी कामयाबी हमें मिली।मैं एवं मेरे साथ अधिवक्ता अनिल श्रीवास्तव जी ने मिलकर ये लड़ाई लड़ी और आज न्याय की जीत हुई है!!!




