टिमरलगा में निकली नशा मुक्ति अभियान की रैली*
सरपंच मीनू महेंद्र पटेल और बीडीसी मोहन पटेल ने घर-घर जाकर दी समझाईश….!
सारंगढ़ अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत टिमरलगा में आज सरपंच श्रीमती मीनू महेंद्र पटेल और वहां के लोकप्रिय बीडीसी मोहन पटेल के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव के गली – मोहल्ले और घर-घर जाकर लोगों को जागृत किया । उन्होंने समझाईश दिया कि शराब पीना गंदी आदत है । शराब बेचना इससे और बड़ा जुर्म है । ग्राम पंचायत टिमरलगा को नशा मुक्ति बनाने के लिए यहां के सरपंच और बीडीसी लगे हुए हैं । आज घर-घर जाकर समझाईश दिया गया है ।


अगर कोई शराब पीता है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा और जो शराब बेचेगा उसको गांव में रहने का कोई अधिकार नहीं है ,क्योंकि वहाँ के युवाएँ और बुजुर्ग तो शराब पी रहे हैं , इसका असर गांव के बच्चों पर हो रहा है। वह भी शराब पीने लग जाते है , इसीलिए गाँव में यह मुहिम चलाई गयी है।इस अभियान में मोहन पटेल (जनपद सदस्य) ,मीनू महेंद्र पटेल (सरपंच) , रोहित पटेल (उपसरपंच) , प्रखर यादव(पंच), दीना पटेल , ईश्वर पटेल, भगत पटेल, सुन्दरमणि पटेल , गांधी चौहान , प्रकाश, अजय, चंद्रहास, निराकार, बेदु रामदयाल चंद्रकला पटेल, प्रभा निषाद, सुनीता बरेठ, साधो बाई ,अमरमती मालाकार, प्रमिला मालाकार एवं समस्त स्वसहायता समूह के सदस्य शामिल रहे…।




