जिंदल स्टील को 635 करोड़ का मुनाफा,साल भर की उंचाई पर पहुंचा शेयर
कंपनी ने घोषित किए दूसरी तिमाही के नतीजे…!


रायगढ़ शहर व जिले की छोटी-बड़ी खबरों के लिए संपर्क करें~98279-50350
रायगढ़।जिंदल स्टील ने सितंबर तिमाही के लिए कंपनी के नतीजे जारी किर दिए। कंपनी ने इस दौरान 635 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। कंपनी की ग्रोथ और प्रोडक्शन में अच्छी बढ़ोतरी के कारण शेयर ने भी बुधवार को 52 हफ्तों का नया हाई बना लिया।

नवीन जिंदल समूह की कंपनी जिंदल स्टील ने दूसरी तिमाही में बाजार की उम्मीद के अनुसार ही रिजल्ट पेश किया है। सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले की दूसरी तिमाही के 11,248.14 करोड़ रुपए से बढक़र 11,707.82 करोड़ रुपये हो गई। वहीं कुल खर्च भी एक साल पहले की अवधि के 10,034 करोड़ रुपए से बढक़र 10,725 करोड़ रुपए हो गया। वहीं मुनाफा 635 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की जुलाई-सितंबर अवधि में 860.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था। उस हिसाब से इसमें करीब 26 प्रतिशत की कमी है।

कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष के भाग्य का फैसला बहुत जल्द….
इस दौरान जिंदल स्टील का कच्चे इस्पात का उत्पादन एक साल पहले की समान अवधि के 19.7 लाख टन से बढक़र 20 लाख टन हो गया। वहीं बिक्री के आंकड़ों में नजर डाले तो यहां भी तेजी रही। कंपनी की बिक्री एक साल पहले के 18.5 लाख टन से बढक़र 18.7 लाख टन हो गई। इस तिमाही के लिए कुल पूंजीगत व्यय 2,699 करोड़ रुपए रहा, जो मुख्य रूप से अंगुल में विस्तार परियोजनाओं पर किया गया। मालूम हो कि जिंदल स्टील ने अंगुल में 46 लाख टन सालाना (एमटीपीए) क्षमता वाली देश का दूसरा सबसे बड़़ा ब्लास्ट फर्नेस चालू किया है।














