छत्तीसगढ़
नवदुर्गा फैक्ट्री में इंडक्शन फर्नेस में ब्लास्ट होने से 4 मजदूर झुलसे…एक की मौत….दो की हालत गंभीर….SP श्री मीणा ने की न्यूज़ मिर्ची 24 से पुष्टि…देखिए घटनास्थल का वीडियो

नवदुर्गा फैक्ट्री में इंडक्शन फर्नेस में ब्लास्ट होने से 4 मजदूर झुलसे…एक की मौत….दो की हालत गंभीर….SP श्री मीणा ने की न्यूज़ मिर्ची 24 से पुष्टि…देखिए घटनास्थल का वीडियो
रायगढ़ से लगे हुए पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवदुर्गा फैक्ट्री में हुआ बड़ा हादसा जिसमें 4 श्रमिक झुलसे…उन चारों घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिंदल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया…प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही थी। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई, इसके अलावा दो मजदूरों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है… जिनको जिंदल अस्पताल से रायपुर रिफर किया जा सकता तथा एक श्रमिक घायल हुआ है उसका इलाज जारी है….रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा ने न्यूज़ मिर्ची 24 से की पुष्टि.…!!!




