रायगढ़ शहर के इस वार्ड क्षेत्र में अब जमा होंगे बिजली बिल…..पढ़ें न्यूज मिर्ची
रायगढ़ शहर के इस वार्ड क्षेत्र में अब जमा होंगे बिजली बिल…..पढ़ें न्यूज मिर्ची

रायगढ़।बिजली बिल का भुगतान करने के लिए इस गर्मी में लोगों को लंबी-लंबी लाइन में हलाकान नहीं होना पड़ेगा।
शहर के बिल भुगतान काउंटरों में लोड अब पहले से कम हो जाएगा योंकि विद्युत मंडल ने उपभोताओं की सुविधा को देखते हुए ही जोन 2 अर्थात् चक्रधरनगर में भी एक काउंटर
खोलने जा रही है। मिनी स्टेडियम के पास जल्द ही नई एटीपी मशीन की सुविधा मिलने लगेगी क्योंकि यहां इसके इंस्टालेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है। शहर व जिले में निर्बाध गति से बिजली की सप्लाई करने के साथ ही बकायादारों पर लगातार कार्रवाई की गाज गिरने वाली विद्युत वितरण कंपनी अपने उपभोताओं की सुविधाओं को लेकर भी संजीदा है। बिजली सेवा संबंधित समस्याओं
के निराकरण से लेकर उनके बिल भुगतान करने तक में किसी भी तरह की परेशानी न हो,इसका हमेशा से ही ध्यान रखा जाता है।खासकर जिला मुयालय में इस पर विशेष
ध्यान दिया जा रहा है योंकि यहां उपभोताओं की संया भी अधिक है और विद्युत मंडल यहां दो जोनों में बंटकर अपनी सेवाएं देता है।
बिजली बिलों का भुगतान सहजता से हो इसके लिए शहर में दो एटीपी मशीन लगाए गए हैं।एक डॉ. रूपेंद्र पटेल अस्पताल के समीप है तो दूसरा मशीन बिजली दतर के बाहर ही स्थित
है मगर असर यह देखा जाता है कि बिल भुगतान की अंतिम तिथि नजदीक आते ही इन दोनों काउंटरों में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है और लोग परेशान होते हैं योंकि भले ही बिजली
विभाग जोन 1 और जोन 2 में बंटा हो मगर अब तक यहां केवल जोन 1 में ही एटीपी मशीन की सुविधा है। ऐसे में जोन 2 के उपभोताओं को भी यहीं आकर अपने बिल का भुगतान करना पड़ता है। यही वजह है कि उपभोताओं का दबाव ज्यादा होने के कारण
हर माह लोगों को दिकतों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को लेकर ही लंबे समय से जोन 2 चक्रधरनगर क्षेत्र में भी एटीपी सुविधा उपलध कराने की मांग होती रही है।विद्युत वितरण कंपनी ने इसे काफी गंभीरता से
लिया है और उपभोताओं की समस्या को दूर करते हुए उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए चक्रधरनगर क्षेत्र में भी जल्द ही बिजली बिल भुगतान करने के लिए एटीपी मशीन लगाने जा रही है। इसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया
है। यह मशीन मिनी स्टेडियम के समीप लगाई जा रही है जिसके इंस्टालेशन का काम भी शुरू हो गया है। ऐसे में जोन 2 के उपभोताओं को भी जल्द ही यह सुविधा मिलने लगेगी और उन्हें बिल जमा करने के लिए अब जोन 1 के
एटीपी मशीन पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा। इससे यह फायदा भी होगा कि चक्रधरनगर क्षेत्र में मशीन लगने के बाद शहर के एटीपी मशीनों पर दबाव भी कम हो जाएगा।खरसिया व घरघोड़ा में भी लगेगी मशीनें शहरी क्षेत्र के अलावा विद्युत मंडल ग्रामीण अंचल के उपभोताओं की सुविधा का भी विशेष ध्यान दे रही है। यही कारण है कि
रायगढ़ के अलावा अब खरसिया व घरघोड़ा में भी एटीपी मशीन लगाने का निर्णय किया गया है,और इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई है।चूंकि एटीपी मशीन बिल भुगतान करने का
बहुत ही आसान व सहूलियत वाली सुविधा है,लिहाजा इसका लाभ भी लोगों को मिलेगा क्योंकि यहां सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजें तक बिल भुगतान करने की सुविधा होती है…!