छत्तीसगढ़ के इस जिले से अब तक की बड़ी खबर…शादी से लौट रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत…जिसमें तीन पुरुष और एक महिला….जानिये कहां का है….मामला….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
छत्तीसगढ़ के इस जिले से अब तक की बड़ी खबर…शादी से लौट रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत…जिसमें तीन पुरुष और एक महिला….जानिये कहां का है….मामला….पढ़ें न्यूज़ मिर्ची-24
रायगढ़।छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई है।घटना देर रात की बताई जा रही है,तड़के सड़क पर शवों को देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।पटेवा थाना क्षेत्र के बरेकेल मोड़ नरतोरा में हुए इस हादसे को लेकर पुलिस ने मीडिया को बताये अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। ये सभी चारों जिनके नाम क्रमश: जामलाल प्रेमलाल हुमन और बुगली बाई है एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। ये लोग झलप के पास स्थित गाँव बसुलाडबरी निवासी थे। पुलिस दूर्घटना की वजह बने अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।




