Blog

रायगढ़ से मनीष पटेल बने नौसेना में सब लेफ्टीनेंट…जिला ने दिया देश को एक और सैन्य अफसर

रायगढ़ से मनीष पटेल बने नौसेना में सब लेफ्टीनेंट
जिला ने दिया देश को एक और सैन्य अफसर

रायगढ़भारतीय नौ सेना एकेडमी (आईएनए) एजीमाला केरल में 28 मई को सम्पन्न पासिंग आउट परेड के बाद माता -पिता द्वारा बैज लगाकर तीन सौ से अधिक प्रशिक्षु युवा अधिकारियों को सैन्य अधिकारी के रूप में देश की सेवा के लिए समर्पित किया गया । इस अवसर पर भारतीय नौसेना के अध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार के अतिरिक्त दक्षिण नौसेना के कमांड अधिकारी वाईस एडमिरल एम.ए. हम्पीहोली एवं आईएनए के उच्चाधिकारी तथा देशभर के अलग अलग स्थानों से आए केडेट्स के माता पिता व परिजन भारी संख्या में उपस्थित थे ।
गर्व की बात है कि उक्त पासिंग आउट परेड में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला से बरमकेला विकासखंड के ग्राम खिचरी निवासी वर्तमान में हायर सेकेंडरी स्कूल तारापुर में पदस्थ व्याख्याता तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल एवं श्रीमती धनमती पटेल के द्वितीय पुत्र मनीष पटेल भी सब लेफ्टीनेंट के रूप में पदस्थापना प्राप्त किए । विदित हो कि वर्ष 2019 में मनीष के बड़े भाई कृपासिंधु पटेल भी पासिंग आउट परेड में शामिल होकर नौसेना अधिकारी बन चुके हैं जो वर्तमान में दक्षिणी नौसेना कमांड कोची में पदस्थ है। मनीष पटेल की इस गौरवशाली उपलब्धि पर परिवार जनों परिजनों प्रियजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।

∆ मनीष सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में रहा बेस्ट कैडेट …

रायगढ़ के राजीव नगर सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा पांचवी तक पढ़ाई करने के बाद सैनिक स्कूल भर्ती परीक्षा में मनीष पटेल का चयन अंबिकापुर सैनिक स्कूल के लिए हुआ जहां छठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की इस दौरान वर्ष 2017-18 में स्कूल कैप्टन बना तथा बेस्ट कैडेट के रूप में भी वह सम्मानित हो चुका है। युपीएससी परीक्षा में एनडीए के माध्यम से इंडियन नेवल एकेडमी में मनीष पटेल का चयन 2018 मे हुआ जहाँ से 102 पासिंग आउट परेड में शामिल होकर सब लेफ्टीनेंट बना है। पढ़ाई के साथ साथ नौकायन, घुड़सवारी, संगीत, भाषण व रचनात्मक लेखन मे विशेष अभिरुचि रखने वाले मनीष में देश सेवा की जज्बा बचपन से ही रहा ।

∆ पासिंग आउट परेड के दौरान हुए विविध कार्यक्रम …

इंडियन नेवल एकेडमी एजीमाला केरल में दिनांक 26 से 28 मई 2022 तक पासिंग आउट परेड के दौरान केडेट्स के पीटी, मार्शल आर्ट का रोमांचक प्रदर्शन, जे एन यु नई दिल्ली के वाईस चांसलर के मुख्य आतिथ्य में दीक्षांत समारोह के माध्यम से बी.टेक. की उपाधि प्रमाण पत्र वितरण, नौसेनाध्यक्ष के साथ अभिभावकों की डीनर एवं नौसेना ऐकेडमी के विशाल प्रांगण में रोमांचकारी परेड व मेडल वितरण सम्मान समारोह का कार्यक्रम एक अद्भुत एवं अकल्पनीय अनुभव देने वाला रहा । नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर. हरि कुमार के साथ उच्च सैन्य अधिकारियों द्वारा विविध क्षेत्रों में टॉपर एवं उत्कृष्ठ केडेट्स को सम्मानित करने के सथ माता-पिता द्वारा अपने बेटों के कंधे पर बैज लगाकर उन्हे देश के लिए समर्पित करना प्रत्येक माँ बाप को गौरवान्वित और अभिभूत करने वाला रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!